बिहार

मां जानकी सेना के द्वारा एथलेटिक्स 100 मीटर ,400 मीटर एवं वॉलीबॉल युवक और युवतियों के बीच प्रतियोगिता आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / मां जानकी सेना के द्वारा स्थानीय वाटसन स्कूल के मैदान में एथलेटिक्स 100 मीटर ,400 मीटर एवं वॉलीबॉल युवक और युवतियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मान जानकी सेना के मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा ,प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण राय, वालीबॉल प्रमुख प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री जितेंद्र झा,अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा ने कहा कि मां जानकी सेना नित्य प्रतिदिन युवाओं के भविष्य के लिए व्यापक योजना बनाती रहती है ,मिथिला की उन्नति कैसे हो इस दिशा में सामाजिक सरोकार के साथ-साथ शैक्षणिक, बौद्धिक एवं खेल के माध्यम से जन जागरण का काम भी निरंतर करती है ।

IMG 20230426 WA0016 मां जानकी सेना के द्वारा एथलेटिक्स 100 मीटर ,400 मीटर एवं वॉलीबॉल युवक और युवतियों के बीच प्रतियोगिता आयोजनइस अवसर पर श्री अरूण राय ने कहा कि मां जानकी सेना प्रतिवर्ष भव्य आयोजन करती है इसमें हम सब को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने में भूमिका निभानी चाहिए और इस प्रकार के आयोजन के लिए मां जानकी सेना धन्यवाद के पात्र है,इस अवसर पर 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम सुरेश कुमार ,द्वितीय मुकुंद कुमार ,तृतीय राजेश कुमार वहीं बालिका वर्ग में प्रथम कामिनी झा ,द्वितीय अनू कुमारी ,तृतीय कहकशां परवीन। इसी तरह 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम कृष्ण कुमार पासवान दूतिये असद अली, तृतीय आशीष कुमार वहीं बालिका वर्ग में प्रथम विशाखा कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी ,तृतीय प्रिया कुमारी, वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में मधुबनी ने रहिका को 2- 0 तथा तथा पंडोल ने जयनगर को 2-1 से हराकर फाइनल में जाने का गौरव प्राप्त किया । वही वॉलीबॉल बालक वर्ग में जयनगर और पंडोल फाइनल में पहुंचे ।
IMG 20230426 WA0007 मां जानकी सेना के द्वारा एथलेटिक्स 100 मीटर ,400 मीटर एवं वॉलीबॉल युवक और युवतियों के बीच प्रतियोगिता आयोजनइन सभी का फाइनल मैच 29 अप्रैल को मां जानकी नवमी महोत्सव के अवसर पर टाउन क्लब मैदान में खेला जाएगा।

IMG 20230426 WA0014 मां जानकी सेना के द्वारा एथलेटिक्स 100 मीटर ,400 मीटर एवं वॉलीबॉल युवक और युवतियों के बीच प्रतियोगिता आयोजनइस अवसर पर खेल आयोजन का संचालन प्रमुख रूप से सुनील कुमार ठाकुर , दीपा झा और शिव कुमार महतो और मो इसराफिल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न लोगों के अलावा सर्वश्री गौरव भारद्वाज सतीश मिश्र कन्हैया कुमार तरुण राठौर पुष्पक कुमार ने किया।