बड़ी खबरेबिहार

अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद विधानमंडल दल के नेता राबड़ी देवी सदन में पहुँची।। 2.बिधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा रामनवमी के शोभायात्रा पर हुए पथराव को ले भारी हंगामा ।। 3. भाजपा सदन के वेल मे पहुँच कर भारी शोर शोराबे एवं हंगामा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार बिधान परिषद् के बजट सत्र के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद विधानमंडल दल के नेता राबड़ी देवी सदन में पहुँची तो अभिवादन करने का तांता लग गया। सभी सदस्यों को अभिवादन स्वीकार किया सबसे पहले राजद के सहकारिता मंत्री डां सुरेन्द्र यादव ने राबड़ी देवी के आसन पर पहुँच पैर छुकर प्रणाम किया तो मंत्री जी का अभिवादन स्वीकार किया। फिर देखते ही देखते कई प्रतिपक्ष के सदस्यों ने अभिवादन किया तो राबड़ी देवी ने खुशी मन से बारी बारी से अभिवादन स्वीकार किया फिर राजद जदयू के कई वरिष्ठ सदस्यों ने पैर छूकर प्रणाम किया राबड़ी देवी ने सभी सदस्यों को बारी बारी से अभिवादन स्वीकार करते हुए कुशलक्षेम पूछी वही राजद के सौरव कुमार ने आकर पैर छूकर प्रणाम किया और सदन के प्रोसोडिग पेपर सौपा वही जदयू के संजय सिंह ने प्रणाम करते हुए राजद सुप्रिमो लालू यादव  का कुशलक्षेम पूछा तो राबड़ी देवी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए दिल्ली आने का नेवता भी दिया।

वहीँ संजय सिंह ने खुशी मन से दिल्ली आने की हामी भरते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जच्चा एवं बच्चे का हाल चाल पूछते हुए बच्ची को लम्बी उम्र की कामना की फिर देखते ही देखते कई सदस्यों द्वारा अभिवादन करने का तांता लग गया। राबड़ी देवी ने सभी को अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी सदस्यों को इमानदारी पूर्वक जनता की सेवा करने मे जुट जाने की अपील की किया ! सभी सदस्यों हाथ जोड़कर स्वीकार किया।

2 .धानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा रामनवमी के शोभायात्रा पर हुए पथराव को ले भारी हंगामा

बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा रामनवमी के शोभायात्रा पर हुए पथराव को ले भारी हंगामा हुआ ।मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा के अंतिम दिन भारी हंगामा किया ।यहाँ तक कि आसन कीओर उगली उठाते हुए स्पीकर को वेसर्मी कहा गया। जिससे भाजपा के पूर्व मंत्री जिवेश मिश्रा को मार्शल आउट किया गया इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया।सदन की कार्यवाही ज्योहि शुरू हुआ कि विपक्षी दल भाजपा ने हाथ में तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुँच कर शोर शराबे एवं हंगामा करने लगे ।

यहाँ तक की रिपोर्टर टेबल पर कुर्सियां पटकने लगे और सदन को बाधित करने का प्रयास ही नहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को आसान मर्यादित ढंग से नही चलाने का आरोप लगाते हुए वेर्शमी स्पीकर इस्तीफा दो के नारेबाजी की गयी इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बार शांत होकर अपनी बात रखने की अपील करते हुए विपक्ष के नेता विजय सिन्हा को अपनी बात रखने को कहा गया इस श्री सिन्हा ने आसन और सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ आसन विपक्ष को बात दबाने के लिए माइक बंद कर दिया जाता है और संसदीय कार्य मंत्री को सदन में बात रखने के लिए उठाया जाता है। राज्य में बडे पैमाने पर हत्या नरसंहार एवं अत्याचार की घटनाएं घटी है यहाँ तक की मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में जबाब देने के लिए खडा़ हुए भारी हंगामा किया गया ।टेबल पर कुर्सियां पटकर तोडा गया और सरकार विरोधी नारे लगाये गये इसके जबाब में सत्ता एवं प्रतिपक्ष के सदस्यों के बीच काफी तुतु मै होते हुए काफी आक्रोशित हो गये सदन में अजीबोगरीब स्थिति हो गया आसन पर अंगुलियों दिखाते हुए वेर्शमी स्पीकर इस्तीफा दो की मांग करने लगे! इससे खफा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कारवाई करते हुए जिवेश मिश्रा को मार्शल आउट कराया गया ।

3 .विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी सदस्य भाजपा सदन के वेल मे पहुँच कर भारी शोर शोराबे एवं हंगाम

बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी सदस्य भाजपा सदन के वेल मे पहुँच कर भारी शोर शोराबे एवं हंगामा किया! विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने सरकार पर सवाल खडा करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर रामनवमी के शोभायात्रा पर पथराव किया गया ।जिसमें दो व्यक्ति की मौत एवं अन्य लोग घायल हो गयें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने इसपर कोई कारवाई नही की इसमें दोषी पर कोई कारवाई नही की गई देखते ही देखते भाजपा के निवेदिता सिंह सदन के वेल मे पहुँच कर भारी हंगामा किया ।सत्ता पक्ष के सदस्यों ने अडानी प्रकरण को उछालते हुए अपने अपने आसन पर खड़े हो कर कारवाई करने पर मांग की सदन में सता एवं प्रतिपक्ष के बीच भारी आक्रोश को देखते हुए सभापति देवेश चन्द ठाकुर ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

फिर एक बजे के बाद सभापति के सम्बोधन और शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया।