बिहारसंस्कृति

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी वृद्धजनों को बधाई :नीतीश कुमार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार हमारी भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के मूल में वृद्धजनों के प्रति प्रेम, आदर एवं सम्मान समाहित है। वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से हमारा परिवार एवं समाज उन्नत व समृद्धशाली होता है।वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश में वृद्धजनों को एकाकीपन एवं उपेक्षा जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। यह गंभीर चिंतन का विषय है। इन विषम परिस्थितियों से वृद्धजनों की रक्षा करना तथा उन्हें सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करना हम सभी का नैतिक कर्त्तव्य है । वृद्धावस्था में आयुजनित दुर्बलता, रूग्णता एवं आर्थिक अक्षमता के कारण उनकी विशेष देख-भाल की आवश्यकता है।

banner अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी वृद्धजनों को बधाई :नीतीश कुमार
राज्य सरकार वृद्धजनों को सामाजिक, आर्थिक एवं वैधानिक सम्बल प्रदान कर उनके जीवन को सुखमय बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है ताकि वृद्धजन सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। इस दिशा में गंभीर पहल कर राज्य सरकार द्वारा सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूद साहसिक निर्णय लेते हुए राज्य के सभी आय श्रेणी के वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की गई है जिससे अब तक पेंशन से वंचित रह गये सभी वृद्धजन लाभान्वित हो रहे हैं।

Advertisment अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी वृद्धजनों को बधाई :नीतीश कुमार
बिहार सरकार ने बिहार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2012 में अधिसूचित की जिसके तहत अपील सुनने का अधिकार जिला पदाधिकारियों को दे दिया गया है ताकि वृद्धजनों की समस्याओं का समाधान सुगमता से हो सके।
मैं अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य के सभी वृद्धजनों को हार्दिक बधाई देता हूँ और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूँ। आईये, इस अवसर पर वृद्धजनों के प्रति श्रद्धापूर्वक अपना आभार प्रकट करें तथा उन्हें यथोचि सम्मान देने का संकल्प लें।