देश - विदेशबिहार

प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड में योजना में मची है लूट सिर्फ हो रही है खानापूर्ति सरकार द्वारा पंचायतों में राशि तो भेजते है। लेकिन वही स्थानीय पदाधिकारी के मिलीभगत से बिचौलिया हो रही है हावी और पदाधिकारी के मिलीभगत से प्रतिनिधि पर दबाव देकर बिचौलिया कर रहे हैं योजना उसके बाद बिचौलिया द्वारा राशि की बंदरबांट कर धरातल पर  मिलावटी काम  कर रहे हैं।

IMG 20230503 083836 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

ग़ुस्सा में बंद

जब लोगों द्वारा स्थानीय पदाधिकारी को जब आवेदन देकर जांच करने की मांग करते हैं तो सिर्फ कागजी प्रतिक्रिया करके छोड़ देते हैं।

IMG 20230503 WA0005 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

पानी का इंतजार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे   महाकांक्षी  योजना यानी सात निश्चय योजना हो चाहे अन्य योजना सिर्फ बंदरबांट हो रहा हैं ।

IMG 20230503 WA0003 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

देखिए क्या है

जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कई लोग ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होता है ,अब हमलोग कहा जाए,जिससे सरकार पर उठ रही हैं सवाल अब देखना है कि आने वाला समय में पदाधिकारी या उच्च पदाधिकारी क्या विशेष व्यवस्था कर जांच करेंगे।

IMG 20230503 084130 1 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

मिलावटी वालू

आखिर क्यों होती है राशि की कमीशन पर बंदरबांट  मुख्यालय में सिर्फ राशि कैसे निकासी होगा और कैसे इसका बंदर बाट होगा इसमें स्थानीय कर्मचारियों सहित पदाधिकारी और बिजौलिया सिर्फ सेटिंग में लगे रहते हैं ।

IMG 20230503 WA0004 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

आज तक पानी नहीं

कई लोगों ने बताया कि इससे पहले जो लदनिया मुख्यालय का स्थिति आज तक नहीं हुआ आज वह देखने की मिल रहा है। आगे कोई काम हो रहा है नाही धरातल पर सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जा रहा है।

बता दे कि कई बार जो सरकार के दिशा निर्देश अनसार  पदाधिकारी  आते है बुधवारी जांच के लिए तो पहले ही जानकारी देने पर उस दिन उस पंचायत में लगभग काम चालू रखता है और जैसे ही पदाधिकारी जांच कर जाते हैं तो फिर वही स्थिति बन जाता हैं ।

IMG 20230405 WA0006 प्रखंड लदनियां में सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना में बिचौलिया हावी

सिर्फ खानापूर्ति

ख़ास बात यह है कि कई वार्ड सदस्य से पूछे जाने पर बताया कि राशि निकासी हो गया है लेकिन बंदरबांट हो गया है तो हम क्या करें यहाँ पर सिर्फ बिचौलियों का ही चलता हैं।

अब देखना है कि पदाधिकारी या सरकार के द्वारा कुछ धरातल पर विकास होता हैं या फिर खानापूर्ति।