बिहारस्वास्थ्य

गर्मी में भी नहीं मिल रहा लछमिनिया पंचायत लोगों को नल -चल का पानी देखिए वजह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत में कड़ी धूप में भी नहीं मिल रहा लोगों का नल – जल का शुद्ध पानी लोगों द्वारा बताया गया कि पानी टंकी तो बन के तैयार है ।लेकिन एक बूंद भी पानी वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा है ।जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिलता है ।

बता दें कि बुधवारी जांच में जयनगर के पदाधिकारी द्वारा कई बार जांच भी हुई लेकिन सिर्फ तमाशा बन कर रह गई। वर्तमान में इतना धूप होने के बाद भी कहीं भी पानी एक बूंद नहीं लोगों को मिल रहा है। आप इस तस्वीर से देख सकते हैं कि पानी टंकी बनकर तो तैयार है। कहीं-कहीं टूटा नल भी लगा दिया गया है ।लेकिन लोगों को जल नहीं मिल रहा है ।

इसी कड़ी में जब पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने फोन तक भी रिसीव करने या फोन रिसीव करने को उचित समझा इससे साफ जाहिर होता है ।पदाधिकारियों द्वारा नीतीश सरकार की महाकांक्षी योजनाओं को सिर्फ खाना पूर्ति कर योजना को बंदर – बांट कर फिर अगले राशि का इंतजार कर रहें है।