बिहारशिक्षा

मैट्रिक परीक्षा में 400 से अधिक प्राप्त करने वाले 18 छात्रों को पुरस्कृत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित टैगोर शांतिनिकेतन स्कूल के परिसर में एक सादे समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संचालक अशोक कुमार यादव ने किया व संचालन उपेंद्र पासवान ने किया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से इस वर्ष आयोजित की गई मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतरी हुए हैं 400 से अधिक के उनके प्राप्त करने वाले 18 छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए किया गया। उतरे हुए सभी 18 छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र के साथ साथ विभिन्न पाठ्य सामग्री पुरस्कार के रूप में वितरण किया गया। शिक्षक अमलेश कुमार ने कहा कि बच्चों को मेहनत करना चाहिए सफल जरूर मिलेगा ।कार्यक्रम में अशोक कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष कुल 1 सौ से अधिक छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे।