बिहारसंस्कृति

पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ पर निकली कलश-यात्रा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के धर्मबन व एकहरी गांव स्थित उत्तरवाहिनी त्रिशूला नदी के किनारे मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन रविवार को श्रद्धालु महिलाओं ने भव्य कलशशोभायात्रा निकाली।
इसमें 551कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रियों ने त्रिशूला नदी में जल भरकर कलश को पूजा स्थल पर प्रतिष्ठापित किया। तत्पश्चात कलशयात्रियों के बीच कमेटी की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। शिक्षक महावीर यादव ने बताया कि इस स्थल पर विगत एक महीने से पंडितों द्वारा कल्पवास रामायण मास परायण किया जा रहा, जो इस यज्ञ के साथ सम्पन्न होगा।
मौके पर रामाशीष यादव, महावीर यादव, प्रह्लाद राय, जिनीस लाल यादव, नागेन्द्र यादव, बेचन चौधरी, संजीव कुमार कामत, रंजीत कुमार, सियाराम यादव, लक्ष्मी यादव, विवेक कुमार, रामगुलाम यादव, दिलीप ठाकुर, राधे यादव, सत्यनारायण महतो समेत हजारों लोग मौजूद थे। कमेटी के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन विगत 25 वर्षों से सामाजिक सहयोग से होता आ रहा है। इस अवसर पर अवसर पर नाचगान तथा मेले का आयोजन किया गया है। मंगलवार को साधु भंडारा के साथ यज्ञ विसर्जन होना है।