कृषिबिहार

सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने पर किसानों में दिख रहा रोष

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

निशांत मिश्रा की रिपोर्ट 

अरवल/ सूखाग्रस्त जिला घोषित न होने के कारण किसानों में काफी रोष दिख रहा है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के 11 जिला को सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया था। लेकिन अरवल जिला को सूखाग्रस्त घोषित न होने के कारण किसानों में राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।

banner jjj page 0001 1 सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने पर किसानों में दिख रहा रोषभारतीय किसान मजदूर विकास संगठन के तत्वधान में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के परिसदन में किसानों का एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान मजदूर विकास संगठन के जिला अध्यक्ष जनकदेव सिंह ने कहा कि अरवल जिला को सूखाग्रस्त घोषित न कर सरकार अरवल जिला के किसानों के साथ बेईमानी कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि मगध प्रमंडल के पांच जिला में से चार जिला गया, जहानाबाद, औरंगाबाद एवं नवादा जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया गया परंतु अरवल जिला को सूखाग्रस्त घोषित नही होना उचित नहीं है।

office page0001 1 सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने पर किसानों में दिख रहा रोषअरवल जिला के कुर्था, करपी एवं वंशी प्रखंड पूर्णरूपेण सुखा के चपेट में है परंतु सरकार द्वारा अरवल जिला को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया। वहीं उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अरवल जिला को सूखाग्रस्त जिला घोषित करें। जिससे यहां के किसानों की बदहाली से निदान मिल सके। इस मौके पर अनिमल हक उर्फ लड्डू मलिक, विनोद कुमार, बनवारी यादव, त्रिवेणी यादव, इंजीनियर सरवर सहित कई किसान मौजूद थे।