बिहार

ऑनलाइन मोड में हुई ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी / बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन मोड में आयोजित मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन कार्यक्रम का डीआरडीए सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया,जिसमे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित कई वरीय पदाधिकारियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित इस महत्वकांक्षी योजना का उद्देश्य जिले के सभी पंचायतों के, सभी वार्डों को सोलर स्ट्रीट लाइट की रौशनी से प्रकाशित करने का है। इस योजना के तहत जिले में के सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में दस और सभी पंचायतों में अलग से दस स्थलों का चयन कर 55000 से अधिक की संख्या में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

WhatsApp Image 2022 09 15 at 6.43.39 PM ऑनलाइन मोड में हुई ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी स्ट्रीट लाइट की देख रेख के लिए सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण किया गया है। प्रत्येक सोलर स्ट्रीट लाइट को यूनिक सीरियल नंबर से टैग किया गया है। जिससे स्ट्रीट लाइट के लोकेशन के साथ उसमें उत्पन्न होने वाली किसी भी खराबी को केंद्रीयकृत रूप से मॉनिटर किया जा सकेगा और इसमें सुधार के लिए कदम उठाए जा सकेंगे। इसे लगाने वाली एजेंसी लगाए जाने के बाद पांच वर्षों तक इसके रख रखाव का जिम्मा संभालेगी।चूंकि यह सोलर पैनल से युक्त होगी ऐसे में यह विद्युत के खपत को भी घटाएगी। जिससे एक तरफ विद्युत ऊर्जा की खपत में कमी लाई जा सकेगी वहीं, विद्युत की बचत से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी भी आएगी।

banner 2 ऑनलाइन मोड में हुई ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की सफलता में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ पंचायती राज व्यवस्था के तहत आने वाले सभी जन प्रतिनिधियों की भूमिका को भी अहम मानते हुए सभी से इस जन सरोकार से जुड़ी योजना को सफल बनाने का आहवान किया है।

adverti office ऑनलाइन मोड में हुई ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन

सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के शुभारंभ के मौके पर अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी श्रीमति बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष, संजय यादव, उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित जिले के सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।