बिहार

वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

नालंदा /बिहारशरीफ  हॉस्पिटल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच व बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयुक्त रुप से वीरेंद्र कुमार के हत्यारे चंडी थाना के कांड संख्या 371/ 2022 के नाम दर्ज राधाकृष्ण पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए नालंदा जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

banner jjj page 0001 1 वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शनइस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश, उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी, बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास एवं महिला नेत्री राजनंदनी कांत मौजूद थे। बताया गया कि चंडी थाना कांड संख्या 371/ 22 वीरेंद्र कुमार महादलित हत्याकांड के सनलिप्त अभियुक्त आर के कंस्ट्रक्शन के मालिक राधाकृष्ण उर्फ अमेंद्र पांडेय को 1 माह 7 दिन बीत जाने के बाद भी चंडी थानाध्यक्ष ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहें। अपराधी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने में जी जोर लगाए हुए है। नालंदा जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में नालंदा जिला प्रशासन अभी तक नाकाम है। दिन -प्रतिदिन किसी ना किसी की हत्याएं हो रही है।प्रशासन मूकदर्शक बनकर ये सब देख रही है।

office page0001 1 वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शनविरोध मार्च में वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने उनके मुआवजे स्पीड ट्रायल कर अपराधी की फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।वीरेंद्र कुमार के हत्या में संलीप अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर फांसी देने।अभियुक्तों को सरकारी खर्च पर नार्को टेस्ट कराने। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए एवं मृतक के एक परिवार को सरकारी नौकरी देेने एवं आश्रितों को पेंशन तथा उनके बच्चे को सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करने तथा 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने। जिले में हो रहे दलित एवं महादलित पर जघन्य अपराधों पर रोक लगाने एवं जिला में हुए दलित एवं महादलित हत्याकांड के अभियुक्तों को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। इस विरोध मार्च में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष लालती देवी, सिंटू पासवान, उपाध्यक्ष नंदलाल रविदास, बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, जिला सचिव रविशंकर दास, उमेश पंडित, सादिक अजहर, मृतक के भाई राकेश स्वामी, सहजानंद, अविनाश चंद्रवंशी, विजय दास, नंद लाल दास, उमेश दास, मीना देवी, रानी देवी, रवि रंजन कुमार, अमर कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।