देश - विदेशशिक्षा

यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन की गलतियों का खामियाजा भुगतते विद्यार्थी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

धनबाद / यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन की गलती का खामियाजा अक्सर विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है।  जहां यूनिवर्सिटी प्रबंधन की गलती से एक छात्रा परेशान हो गई।मामला बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्‍वविद्यालय में पीजी की छात्रा के एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्‍चन की तस्वीर छपने के मामले का हैं। एडमिट कार्ड संशोधित कराने छात्रा भी विश्‍वविद्यालय पहुंची थी। बाद में उस साइबर कैफे संचालक को भी विश्‍वविद्यालय बुलाया गया, जहां से छात्रा ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था।

banner jjj page 0001 यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन की गलतियों का खामियाजा भुगतते विद्यार्थीपीजी सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 की परीक्षा शुरू होनेवाली है। पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कराने के लिए साइबर कैफे पहुंची। साइबर कैफे से बीबीएमकेयू वेबसाइट पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसमें तस्वीर अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन की थी। मामला विश्वविद्यालय तक पहुंचा तो विश्वविद्यालय ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया।

office page0001 यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन की गलतियों का खामियाजा भुगतते विद्यार्थीएडमिट कार्ड पर छात्रा के नाम और अन्य सभी डिटेल्स थे लेकिन तस्वीर और हस्ताक्षर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की थी। उसने दोबारा अपने भरे गए आवेदन फार्म को ऑनलाइन देखा और उसका भी प्रिंट आउट निकाला।आवेदन फॉर्म में भी ऐश्वर्या की तस्वीर और हस्ताक्षर है।एडमिट कार्ड और परीक्षा फॉर्म में लगी ऐश्‍वर्या राय की तस्वीरें अलग-अलग हैं।छात्रा इसे लेकर परेशान है कि कहीं उसे परीक्षा में बैठने से रोका तो नहीं जाएगा।