देश - विदेश

देवी देवता के प्रति श्रद्धा और आस्था को किया आहत फिल्म को रिलीज नही होने देंगे : राम कदम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

घाटकोपर/महाराष्ट्र फिल्म आदिपुरूष  को लेकर बहुत दिनों से घमासान चल रहा है। बहुत लोगों ने इस  फिल्म का सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध किया हैं। बताया जा रहा है की फिल्म में रावण के लुक और छवि को लेकर इसका विरोध कर रहे हैं। फिल्म में रावण के लुक को पूरी तरह से बदल दिया है जिसे लेकर काफी लोग नाराज हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत को चिट्ठी लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की थी। अब दूसरी ओर  महाराष्ट्र के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने चेतावनी दी है कि वह महाराष्ट्र में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। विधायक राम कदम आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर रिलीज पर भी हुए थे नाराज।

banner देवी देवता के प्रति श्रद्धा और आस्था को किया आहत फिल्म को रिलीज नही होने देंगे : राम कदम

बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने एक ट्वीट के द्वारा कहा कि फिल्म मेकर्स ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए देवी देवताओं का अपमान किया है। ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए फिल्म पर आजीवन बैन लगाने की जरूरत है।  बीते कल सुबह बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने 2 ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमि में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।उन्होंने सभी के श्रद्धा और आस्था से मजाक किया हैं । सिर्फ माफीनामा से काम नहीं चलेगा।

Advertisment देवी देवता के प्रति श्रद्धा और आस्था को किया आहत फिल्म को रिलीज नही होने देंगे : राम कदम

अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी विधायक राम कदम लिखते हैं कि फिल्म के सीन को काट छांट कर दिखाने से काम नहीं चलेगा ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए इस तरह की किसी भी फिल्म को आजीवन पूरी तरह से बैन और जिम्मेदार लोगों को भी इस इंडस्ट्री में काम करने से कुछ सालों के लिए बैन कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हिम्मत ना करें।