देश - विदेश

अभिनेता अरुण बाली के निधन से फ़िल्मी जगत और फैनस में शोक की लहर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article
सेंट्रल डेस्क 
मुंबई /महाराष्ट्र  कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी कलाकारी से करोड़ों लोगों के  दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है। अरुण बाली ने 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखरी साँस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है की वह बीते लंबे वक्त से बीमार थे।
अभिनेता अरुण बाली लंबे वक्त से बीमार थे और कुछ वक्त पहले उनकी बेटी ने कहा की Myasthenia Gravis से ग्रसित थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
banner अभिनेता अरुण बाली के निधन से फ़िल्मी जगत और फैनस में शोक की लहरजानकारी के अनुसार इस बीमारी की वजह से नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। फ़िलहाल अरुण बाली के निधन की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई। अभिनेता अरुण बाली के निधन से फ़िल्मी जगत में शोक की लहर दौर रही है।उनके निधन से बहुत से सेलिब्रेटीस और फैनस दुखी है। साथ ही उन्हें मीडिया पर श्रधांजलि दे रहे हैं ।

Advertisment अभिनेता अरुण बाली के निधन से फ़िल्मी जगत और फैनस में शोक की लहरअरुण बाली का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार था जिन्होंने अपने करियर में अलग अलग तरह के किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता है। एक ओर जहां अरुण अपनी रौबदार आवाज से किरदार में जान डालते थे तो दूसरी ओर अपनी मुस्कान से दिल जीत लेते थे। अरुण बाली ने कुमकुम, चाणक्य, दूसरा केवल, मर्यादा और आरोहण जैसे टीवी शोज के अलावा 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध जैसी फिल्मों में भी काम किया।