बिहार

लूट, खसोट,भ्रष्टाचार, दलालों का अड्डा बना खुसरुपुर नगर पंचायत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/खुसरूपुर नगर पंचायत हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता के तर्ज पर लूट, खसोट,भ्रष्टाचार, दलालों का अड्डा बनकर रह गया। सफाई सड़क गली निर्माण या किसी चीज की खरीद जल नल योजना से लेकर विकास की तमाम योजनाओं में करोड़ो का घोटाला जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा करोड़ों रु सरकारी राशि की लूट जारी है।

हकीकत यह की हम्माम में सभी मंगे हैं अलीबाबा चालीस चोर के तर्ज पर विकास की राशि सभी ने लूटा है सफाई के नाम पर 85 की जगह 35 को खटाकर शेष 50 के नाम पर हर महीने साढ़े चार लाख का बंदरबांट लंबे समय से किया जा रहा खरीद के नाम पर कार्यालय की रिपेयरिंग रँगाई पुताई अध्यक्ष कार्यपालक के चैम्बर की साज सज्जा मसलन कुर्सी टेबल एयरकंडीशनर से लेकर हर तरह के सामानों की खरीद के नाम पर खूब घपलेबाजी हुई। जाड़ा में अलाव के लिए लकड़ी खरीद मच्छड़ भगाने की मशीन ब्लीचिंग पाउडर और चुना खरीद से लेकर स्टेशनरी तक की खरीद में खूब घोटाले हुए सड़क या गली नाला निर्माण में स्थानीय ठेकेदारों के मिलीभगत से खूब एस्टीमेट घोटाले हुए । इनके निर्माण में लागत से तीन गुना ज्यादा का एस्टीमेट बनाकर दोनों हाथ से लुटा गया । विभागीय कार्य के नाम पर जनप्रतिनिधियों ने दोनों हाथों से लुटा स्थानीय ठेकेदार द्वारा निर्मित कई सड़को गलियों नालों के निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किये जाने कारण छह महीनों में जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गया।

नगर पंचायत कार्यालय दलाली का अड्डा बना हुआ है जहाँ समाजसेवी के नाम पर दलाल अपनी ठेकेदारी सेट करने के लिये तत्पर रहते हैं रिकॉर्ड देखे तो बार बार कुछ ही व्यक्तियों को ठेकेदारी देने का क्या मतलब है। कहने का अर्थ यह कि विकास के आड़ में सरकारी राशि का खूब बन्दरबांट हो रहा दूध के धुले कौन है यह समझना कठिन है पर नगर पंचायत को दुधारू गाय की तरह दुहने का काम हर स्तर पर युद्धस्तर पर जारी है नगर पंचायत एक चारागाह बन चुका है जहाँ हर प्रकार के घोटाले हो रहे हैं इसकी गहन जांच की जरूरत है जांच हो तो लुटेरे जनप्रतिनिधियों कार्यपालक पदाधिकारी कर्मचारी और कॉकस की तरह जमे दलालों ठीकेदारों को सलाखों के अंदर होने से कोई रोक नही सकता।