शिक्षा

अति पिछड़ा और नोनिया समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आर्थिक न्याय करूंगा : तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

पटना / रविंद्र भवन में चंपारण सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रथम शिष्य मुकुटधारी प्रसाद चौहान की 121 वी जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और उपस्थित नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुकुटधारी प्रसाद चौहान के द्वारा देश की आजादी में उनके योगदान और संघर्षों पर आधारित पुस्तक मुकुट दर्पण का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया ।
IMG 20220501 WA0147 अति पिछड़ा और नोनिया समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आर्थिक न्याय करूंगा : तेजस्वी प्रसाद यादवसम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि देश की आजादी में मुकुट धारी प्रसाद जी के योगदान और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है ।और उन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर जंगे आजादी की जो लड़ाई लड़ी , उस चंपारण सत्याग्रह के मामले में इनके कृत्य और योगदान को राज्य सरकार ने भुला दिया और संघर्षों को लोगों तक पहुंचने ही नहीं दिया जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि राज्य सरकार की मंशा इनके प्रति और समाज के प्रति क्या रही है इसे समझने की आवश्यकता है क्योंकि आज भी बेबसी ,गरीबी, लाचारी और सरकार के द्वारा इनके साथ बरती जा रही लापरवाही से स्पष्ट होता है कि इनके लिए कोई काम सरजमीन पर नहीं हो रहा है। इन्होंने नोनिया समाज के 10 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए हर स्तर पर सहयोग और संघर्ष में साथ देने का वादा किया । और कहा कि राज्य सरकार अति पिछड़ा समाज के लिए सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कहीं कोई कार्य नहीं कर रही है । जबकि लालू सरकार के कार्यकाल मे लोगों को सामाजिक न्याय के तहत जबान दिया और उसै पहचान दी ।और साथ ही साथ इस समाज के लोगों को सदन के अंदर प्रतिनिधित्व भी पर्याप्त संख्या मे दिया। गत विधानसभा चुनाव में नोनिया जाति को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए टिकट दिए और बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया ।
IMG 20220501 WA0145 अति पिछड़ा और नोनिया समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आर्थिक न्याय करूंगा : तेजस्वी प्रसाद यादवइन्होंने आगे कहा कि जो ताकत लालू प्रसाद ने उसको और मजबूत करने की आवश्यकता है, जहां बिहार में पलायन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है वैसी स्थिति में आप सभी के द्वारा ताकत देने की आवश्यकता है, क्योंकि राजद का सोच है कि ए टू जेड का मतलब सभी जाति और समाज के लोगों को हर अवसर पर साथ लेकर चलना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना ।जहां लालू जी ने सामाजिक न्याय दी वहीं मैं आप सभी को आर्थिक न्याय दूंगा । क्योंकि इसमें नौकरी, कमाई ,सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार होगी और जो मैंने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया है उसे सत्ता में आने पर पूरा करूंगा।
इस जयंती समारोह की अध्यक्षता बिहार राज नोनिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने किया।
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव ,पूर्व मंत्री श्रीमती अनीता देवी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो, राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ,पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक भरत बिन्द,अनिल सहनी, मुन्ना यादव, केदारनाथ प्रसाद ,अमर पासवान, पूर्व विधानपार्षद आजाद गांधी, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज़ अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र राम ,पूर्व प्रत्याशी अरविंद साहनी ,चंदन यादव ,डॉ उर्मिला ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर नोनिया समाज की ओर से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया।