बिहार

मिर्जापुर एपीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने पहुंची विधायक मीना कामत का कमा रक्तचाप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले  लदनियां प्रखंड के मिर्जापुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन की देखरेख में आयोजित मिर्जापुर एपीएचसी परिसर में लगे एकदिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक मीना कामत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को गिनाया।

IMG 20220419 WA0103 मिर्जापुर एपीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने पहुंची विधायक मीना कामत का कमा रक्तचाप मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वयं की स्थिति असहज महसूस की। चिकित्सक दल ने जांचोपरांत उनके रक्तचाप में अप्रत्याशित कमी पाई। चिकित्सकों ने उन्हें फौरी तौर पर ओआरएस का घोल पिलाया और उचित परामर्श दिया।

IMG 20220419 WA0104 मिर्जापुर एपीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने पहुंची विधायक मीना कामत का कमा रक्तचाप   मेले में टीबी, सुगर, रक्तचाप, अनीमिया, एड्स, कैंसर ,पोषण,परिवार नियोजन, तम्बाकू उपयोग के दुष्परिणाम सम्बंधी जानकारियां देकर उसके प्रति लोगों को सजग और जागरूक किया गया। डॉ. कुमार अमन ने बताया कि आयोजित मेले में 543 लोगों की जांच की गई तथा मुफ्त दवाएं दी गईं।     .
विभिन्न जांच दलों में डॉ. गजेंद्र पांडेय, डॉ. नेहा यादव, डॉ. एचएस अंसारी, डॉ. सुरेश, डॉ. कौशलेंद्र नारायण, डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, डॉ. नागेंद्र प्रसाद, एसटीएस गिरधर कुमार सहनी, बीसीएम नागेंद्र यादव, बीएमयू गौतम गुप्ता, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार झा, एलटी राजीव कुमार, अमरजी पासवान, व प्रधान लिपीक अविनाश कुमार झा, पर्यवेक्षक नीतीश कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक भी किया।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर अन्य लोगों उपस्थित थे ।