देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

भारत- नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

भारत नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति ( बीडीसीसी ) की बैठक का आयोजन जिले के जयनगर स्थित 48 वीं एसएसबी बटालियन के परिसर में आयोजित हुई।

बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व श्री अमित कुमार, (भा. प्र. से.) जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा की गई, वहीं नेपाल दल का नेतृत्व श्री सुरेंद्र पौडेल, मुख्य जिला पदाधिकारी, धनुषा ( नेपाल ) ने किया।

बताते चलें कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में दोनों देशों की ओर से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग जैसे मुद्दे अहम थे।

IMG 20220419 WA0117 भारत- नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठकबैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बिहार में मद्य निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सहयोग की सराहना की गई, साथ ही इसे और भी प्रभावी बनाए जाने पर दोनों पक्षो ने बल दिया गया। इसके अतिरिक्त जाली करंसी, प्रतिबंधित दवाओं, मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर आपसी* समन्वय से प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। नेपाल में दिनांक 13 मई 2022 को होने वाले स्थानीय स्तर के चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई,एवम इस संबंध में भारतीय पक्ष के द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही गई।

बैठक के दौरान आम सहमति से तय किया गया कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि महीने में एक बार मिलकर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा* करेंगे। इससे आपसी सहयोग को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा। दोनों ही पक्षों के द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर सूचनाओं के त्वरित व परस्पर संप्रेषण को लेकर सहमति जताई गई। दोनों ही देशों से सटे सीमा क्षेत्र में प्रभावी व नियमित वाहन जांच को लेकर तुरंत प्रयास तेज करने पर सहमति जताई गई। तय किया गया है कि नेपाल में आयोजित होने वाले मतदान के दिन सीमा पर वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध ( आपातकालीन व आतुर सेवाओं को छोड़कर ) रहेगा। मतदान से एक सप्ताह पूर्व से ही दोनों देशों की सीमाओं पर वाहनों की सघन तलाशी लेने पर सहमति जताई गई है।

नो मैन्स लैंड एरिया में अवैध निर्माण पर दोनों ही पक्षों के द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि संयुक्त सर्वेक्षण दल के द्वारा सर्वेक्षण कार्य संपादित कर इस से संबंधित सभी मसलों को हल कर लिया जाएगा।

उक्त बैठक के अवसर पर भारतीय दल से जिला प्रशासन, मधुबनी की ओर से श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री बिप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, श्री प्रभात कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, श्री अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री डांगुआंग, समादेष्टा, 48 वीं एसएसबी बटालियन, जयनगर, श्री अरविंद कुमार, समादेष्टा, 18 वीं एसएसबी बटालियन, राजनगर, श्री गणेश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, श्री एस के गगरय, अधीक्षक, सीमा शुल्क, जयनगर, श्री टी के सिन्हा, अधीक्षक, सीमा शुल्क, जयनगर शामिल थे।

IMG 20220419 WA0122 भारत- नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठकवहीं नेपाल से आए दल में श्री वासुदेव दहल, मुख्य जिला अधिकारी, जिला महोत्तरी, श्री लालबाबू कवारी, मुख्य जिला अधिकारी, जिला सिरहा, श्री जनार्दन गौतम, मुख्य जिला अधिकारी, जिला सप्तरी सहित कुल 23 अतिथियों का आगमन हुआ था।

बिहार में शराब का व्यापार एवं सेवन पूर्ण प्रतिबंधित है। इससे संबंधित किसी भी जानकारी को टॉल फ्री नंबर 15545 अथवा 18003456268 या जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06276 224445 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।