बिहारशिक्षा

कक्षा 10वीं (Bihar Board Matric Result 2022) के परिणाम जारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने  कक्षा 10वीं (Bihar Board Matric Result 2022) के परिणाम जारी कर दिए हैं।जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 2022 में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।इस साल कुल 16,11,099 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 12,86,971 पास हुए हैं।

साथ ही साथ दसवीं के टॉपर्स (BSEB 10th Toppers List) की घोषणा की गई है। औरंगाबाद की रामायणी राय ने बिहार टॉप किया है।वहीं नवादा के रजौली की सानिया कुमारी सेकंड टॉपर और मधुबनी के विवेक ठाकुर मैट्रिक के थर्ड टॉपर हैं।इस बार भी बिहार टॉपर बेटी रही है।टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. इस खबर में नीचे आप टॉपर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं ।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 8 लाख 20 हजार 179 छात्र और 7 लाख 90 हजार 920 छात्राएं शामिल थीं. इस बार 79.88% बच्चे पास हुए हैं। इनमें 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 08 हजार 861 छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसबार 4 लाख 24 हजार 597 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 5 लाख 10 हजार 411 सेकेंड डिवीजन और 3 लाख 47 हजार 637 छात्र-छात्राओं ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है।टॉप 10 में 47 छात्रों ने जगह बनाई है।जबकि टॉप 5 में आठ छात्र हैं ।

बता दें कि इस बार जो टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है उसमें आठ बच्चों के नाम शामिल हैं. टॉप 5 में 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं. औरंगाबाद की रामायणी राय ने बिहार टॉप किया है. रामायणी को मैट्रिक परीक्षा में 487 मिले हैं. वे पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद की छात्रा हैं.