बिहार

नीतीश–तेजस्वी के फैसले पर लगेगी मुहर,बिहार में सीबीआई की एंट्री पर लग सकती है रोक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना / बिहार में चाचा-भतीजे की नई जोड़ी लगातार धमाल मचा रही है। नीतीश और तेजस्वी जबसे साथ आए हैं बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। आरजेडी नेताओं के ऊपर सीबीआई की छापेमारी के बाद भी तेजस्वी यादव का रुख नरम नहीं पड़ा है। तेजस्वी हमला बोलते रहे हैं कि बीजेपी अपने जमाईयों के जरिए आरजेडी नेताओं को डराना चाहती है। सीबीआई के एक्शन को देखते हुए एक तरफ जहां मौजूदा सरकार के भीतर कई तरह की आशंकाएं हैं तो वहीं केंद्र में बैठी बीजेपी हर हाल में नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को सबक सिखाना चाहती है। दोनों खेमों में अपने अपने तौर पर रणनीति तैयार हो रही है लेकिन इस बीच बड़ी खबर राज्य के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है। बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति बन चुकी है। दोनों नेताओं के बीच 2 दिन पहले जब मुलाकात हुई थी तो इस बात को लेकर चर्चा हुई और फिर आला प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि सीबीआई की एंट्री पहले ही कई राज्यों में बंद हो चुकी है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्य पहले ही सीबीआई की एंट्री अपने यहां रोक चुके हैं। दिल्ली स्पेशल पुलिस एक्ट 1946 गठन हुआ था।