बड़ी खबरेबिहार

मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किया ।जहां गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुलार पिपराही गांव के वार्ड नंबर पांच में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रुप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री को संचालित करने वाले संचालक मिथिलेश कुमार सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

इसको लेकर गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार और अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पिपराही गांव में मिथिलेश राम उर्फ ओमप्रकाश राम के बेटे केशव कुमार मुंगेर के रहने वाले सिंटू कुमार के सहयोग से अपने घर में छुपा कर अवैध हथियार का निर्माण कर बेचने का काम करता था।
हथियार निर्माण के दौरान आवाज बाहर नहीं हो इसके लिए इसने कई उपाय कर रखा था। मिनी गन फैक्ट्री का संचालन की खबर किसी को कानों कान तक नहीं थी। लेकिन पुलिस को इस बात की जब खबर लगी तो मिथिलेश राम के घर छापेमारी की गई। छापामारी में इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ।