बिहार

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी /विशाल राज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बताते चलें कि जिलाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने के उपरांत जिले के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु इस बैठक का आयोजन नियमित रूप से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। गौरतलब है कि कई कई प्रकार की योजनाओं को समेकित दिशाबोध प्राप्त होते ही, आसानी से पूर्ण कराई जा सकती हैं। इस परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के उद्देश्य से जिला विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है।

आज की उक्त बैठक में जिले के विभिन्न विभागों जैसे पंचायती राज, श्रम, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, विकास, आपूर्ति, स्वास्थ्य इत्यादि से जुड़े मामले प्रमुखता से शामिल थे। बैठक के दौरान जिले के बेनीपट्टी में नगर पंचायत के सीमांकन कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रखंडों के अंतर्गत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के आधार पर जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों की परफॉर्मेंस रैंकिंग तैयार की जाएगी। अतः बैठक में शामिल अधिकारियों से जिला प्रशासन द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस की अपेक्षा की गई है।

बैठक में श्री सुरेंद्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ जिलास्तरीय संबंधित विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।