बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़ा फैसला,जल्द टीम में नया बदलाव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /राजद की सरकार में वापसी कराने के बाद अब लालू प्रसाद अपने दूसरे मिशन में जुट गए हैं। यह काम है राजद को मजबूती देना और कमेटी के विस्तार का। तेजस्वी यादव प्रदेश के डिप्टी सीएम बन चुके हैं। 

वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही कह चुके हैं कि अब वह फिर से यह जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते हैं। ऐसे में अकलियत या दलित कोटे से प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है। इनमें जो नाम सबसे ऊपर चल रहा है, वह है अब्दूल बार सिद्दीकी का। इसके संकेत तब मिले, जब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की जिसके बाद सिद्दिकी के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा तेज हो गई है।

वहीं दलित कोटे से विधायक भूदेव चौधरी या पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के भी नाम पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सिद्दिकी के नहीं तैयार होने पर भूदेव चौधरी या उदय नारायण चौधरी में से कोई अध्यक्ष बनाया जा सकता है।