बड़ी खबरे

(बड़ी खबर)बम धमाके से दहला भागलपुर 5 लोगों की मौत 11 घायल 3 मंजिला मकान में विस्फोटक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

भागलपुर में देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मकान में जोरदार बम ब्लास्ट हुआ। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के बगल की है। घायलों को जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है।

मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी बाबु राम समेत तमाम रेस्क्यू दस्ता ऑपरेशन कर रही है। चुकी मकान तीन मंजिला था। जबरदस्त बम धमाके से पूरे मकान के क्षतिग्रस्त होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि  अंदर 10 से 15 लोग दबे हो सकते हैं।वहीं  डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद, अवैध पटाखा और देशी बम बनाने की बात कही है। एफएसएल की टीम की जांच के बाद कारणों का पता चल पाएगा।

धमाका (बड़ी खबर)बम धमाके से दहला भागलपुर 5 लोगों की मौत 11 घायल 3 मंजिला मकान में विस्फोटकलेकिन स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधि प्रति शेखर का कहना था कि भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ते ही जा रही है। प्रशासन और पुलिस से सवाल कर रही हैं कि क्या भागलपुर बारूद के ढेर पर बैठी है।

धमाके की सूचना के बाद डीएम सुब्रत सेन भी देर रात घटनास्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे। डीएम ने स्वीकार किया कि बारूद और अवैध पटाखा निर्माण का काम जमींदोज घर में होता था। घायलों और मृतकों की संख्या का आकलन अभी तय नहीं है।