Uncategorizedदेश - विदेशबड़ी खबरे

देश के सबसे बड़े पुल हादसा का मामला 3 सदस्यीय जांच टीम पहुंची मरीचा गांव, डीएम व अन्य अधिकारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुपौल / निर्माणाधीन भारत के सबसे बड़े पुल का स्पेन गिरने मामले को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है। दरअसल सुपौल के मरीचा गांव में बड़ा हादसा होने के बाद आज तीन सदस्य जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जांच टीम देर रात ही सुपौल पहुंच गई थी। जिसके बाद आज जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची और हादसे को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर जांच के दौरान सुपौल डीएम कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि  साढ़े 7 भारत कोसी नदी पर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का एक स्पेन गिर गया था। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस मामले को लेकर डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जांच टीम बारीकी से जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस घटना का सही कारण सामने आ पाएगा। वहीं, डीएम ने बताया कि मलबे के अंदर कोई नहीं है!