बिहार

मंजिल पाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों विचारों से जुड़ कर सरजमीन पर काम करें :जगदानंद सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने वरिष्ठ नेताओं के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि मंजिल पाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों, विचारों के साथ जो जिम्मेवारी दी गई है उसका निर्वहन करें। जहां और जिस जिला का कप्तान बनाया गया है वहां पर मजबूती के साथ काम करके खुद को साबित करें। इन्होंने कहा कि आज शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के अधिकार और हक छिनने की साजिश चल रही है। संघर्ष और विचारों के माध्यम से अपनों के बीच जाकर बताना होगा कि बाबा साहब के बनाये संविधान को किस तरह से छीनने की साजिश चल रही है और इसके लिए जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है उसके लिए सभी को एकजुटता के साथ अपने नेता लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा और संगठन को सरजमींन पर उतारकर मजबूती से संकल्पों को आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज एक बड़ी ताकत है, इसे पहचानने की आवश्यकता है। हमारे पुरखों ने समाज के लिए जो अपमान सही और कष्ट झेली उनके खिलाफ जो साजिशें की गई उसको समझकर एकताबद्ध होकर पुरखों के अपमान करने वालों के खिलाफ गुस्सा दिखायें क्योंकि इसी से आपको अधिकार मिलेगा। कर्पूरी जी के खिलाफ जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया उसको समझने की आवश्यकता है क्योंकि आज लालू प्रसाद जी को भी इसी तरह का परेशानी और अपमान झेलना पड़ रहा है, जो भी गरीबों, वंचितों को हक और अधिकार देने की बात करेगा उसके साथ ऐसी साजिशें की जाती है। इसके खिलाफ हमसभी को मजबूती से खड़ा होना होगा और वैसे लोगों के साजिशों को समझना होगा जो नफरत और धर्म के आधार पर हमारी एकता को तोड़कर हक और अधिकार को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी ने कहा कि मूल निवासी पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया जा रहा है। इसे मणीपुर की घटना से समझा जा सकता है। इसी तरह की घटना मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों में की जा रही है और दिल्ली की हुकूमत हमारे अधिकार को छीनने के लिए जोड़-घटाव की राजनीति कर रही है और हमें खण्ड-खण्ड करने की साजिश रची जा रही है। इससे मुकाबला मिलकर करना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सत्ता और शिक्षा से वंचित रखने की साजिश चल रही है। जिसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित को हक और अधिकार दिलाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के साथ लालू प्रसाद जी ने सामाजिक न्याय धारा की जो लकीर खींची है उसे मजबूती देने के लिए हमसब एकजुट होकर मुकाबला करें।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए लगातार वो जिलों का दौरा कर रहे हैं और साथियों के साथ विचार विमर्श करके अतिपिछड़ा समाज का समस्याओं को आगे लाने और उन्हें समझने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे आगे की रणनीति बनाकर कार्यक्रम तय किया जा सके। इन्होंने कहा कि लालू जी और तेजस्वी जी ने अतिपिछड़ा को हर जगह मान-सम्मान दिया है। इसे हमसभी को स्वीकार करते हुए मजबूती से आगे आकर राजद की विचारधारा के साथ जुड़ना होगा। इन्होंने आरक्षण की व्यवस्था में आकार बढ़ाने की मांग की है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, मंत्री श्रीमती अनिता देवी, इसराईल मंसुरी, विधायक भारत भूषण मंडल, भरत बिन्द, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार मंडल, अनिल सहनी, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम, प्रदेश महासचिव डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, देवकिशुन ठाकुर, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, संजय ठाकुर, गौतम कपूर, कुसुम देवी, शंभू सहनी, शत्रुधन मंडल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला के प्रधान महासचिव उपस्थित थे।