Uncategorized

संसद में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पीएम मोदी गुस्से में देखिए क्या हुआ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

भारत / संसद में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पीएम मोदी गुस्से में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने  बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक की और इस दौरान विपक्ष को अपनी कड़क बयानबाजी से खड़का दिया। पीएम

मोदी ने कहा कि मैंने आज तक ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा है। विपक्ष के लोग जैसा बर्ताव कर रहे हैं उससे लगता है कि ये लंबे समय तक सत्ता में नहीं आना चाहते। पीएम मोदी ने कहा कि, आज विपक्ष के लोग भ्रमित हैं, निराश हैं, हताश हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने 26 विपक्षी दलों में हुए महागठबंधन पर भी निशाना साधा और साथ ही विपक्षी महागठबंधन का नाम INDIA रख लेने पर जमकर तंज कसा।

पीएम मोदी ने कहा कि, खाली इंडिया नाम रख लेने से कुछ नहीं होता। ऐसे तो आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया का उल्लेख होता है लेकिन इसका काम क्या है। सबको पता है। इसके अलावा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया लेकिन किया सबने देखा। वहीं पीएम मोदी ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि इस संगठन के नाम में भी तो इंडिया है। लेकिन आप खुद ही देखिए। फिलहाल, पीएम मोदी का विपख पर यह कड़ा रुख बता रहा है कि, वह मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के हंगामे के सामने झुकने वाले नहीं है।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से विपक्ष मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बोलने की मांग कर रहा है। विपक्ष की मांग है कि, पीएम मोदी सदन में मणिपुर हिंसा पर विस्तार से बोलें। वहीं पीएम मोदी के न बोलने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर रखा है। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर हिंसा पर बोलने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष पीएम मोदी से बुलवाना चाह रहा है।