Uncategorized

राज्य में सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जायेगा : मंत्री रामसुरत राय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 राजकुमार यादव

पटना / राज्य में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के बुलडोजर चलाया जायेगा।यह अभियान अगले माह अप्रैल से शुरू होगा! अभियान की सफलता के लिए हर जिले में 10 – 10 लाख रुपये दिये गये हैं ये बातें विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सुरत राय नेआय व्यय से संबंधित बजट पेश करते हुए कही
उनहोंने कहा कि सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त सहित सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।इसमें गैर मजरूआ, आम /खास, खासमाहाल, कैसरे हिन्द एवं विभिन्न विभागों के स्वामित्व से संबंधित लोक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को कहा गया है ।सरकारी जमीन से संबंधित मामले में सरकार का पक्ष समय रहते नहीं रखने और सरकारी जमीन के संरक्षण में लापरवाही एवं शिथिलता वरतने वाले राजस्व अधिकारियों/कर्मियों को चिंहिंत कर अनुशासनिक कारवाई की जायेगी ! साथ ही जिन कर्मियों की कर्तव्य हीनता के चलते सरकार को क्षति पहुँचेगी उनसे सरकारी भूमि की राशि वसूली जायेगी।जिन गरिबो का घर जमीन के अभाव में नहीं बन पा रहा है वैसे 25 हजार लोगों को जमीन खरिद कर दी जायेगी।अभियान बसेरा के तहत् सुबे में कुल 88 हजार 711 भूमिहीनों को घर बनाने के लिए आवासीय भूमि दी गयी है दखल दहानी के तहत भूमि से बेदखल 1 लाख 8 हजार 634 लोगों को कब्जा दिलाया गया है नये गजेटियर में नदी नहर, पोखर तलाब, आहर एवं पाईन का प्रमाणिक ब्योरा उपलब्ध होगा राज्य के सभी जिलों में भूमि सर्वक्षण का काम चल रहा है।

मंत्री राम सुरत राय ने विपक्ष के वाक आउट के बीच सदन में 13 अरब 32 करोड़ 41 लाख 17 हजार रुपये का बजट पारित किया इससे पूर्व बजट कटौती प्रस्ताव के वाद विवाद में ललित यादव, डां रामानुज राय, जनक सिंह, पहलाद यादव, राजेश कुमार, विजय खेमका, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, सत्यदेव राम, एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी बातें रखी।