Uncategorized

सीमायी प्रखंड लदनियां विकास के आयने कुछ इस प्रकार रहा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी- लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

वर्ष 2021 कई मायने में ऐतिहासिक रहा। यह वर्ष कोरोना, पंचायत चुनाव, विकास, शिक्षा व कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये कार्यों के लिए स्मारित होता रहेगा। कोरोना के कारण जहां अर्थवत्ता कमजोर पड़ी वहीं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न पंचायत चुनाव के कारण लोकतंत्र को मजबूती मिली। कोरोना के कारण लोगों को एक अपेक्षित जीवनशैली मिली। आध्यात्मिक चिंतन का सुखद संयोग प्राप्त हुआ। सरकार ने कोरोना जैसी महामारी से लोगों को निजात दिलाकर भयमुक्त किया।
सिधपा पंचायत स्थित मुनहरा बलान नदी के निकट स्थापित आईटीआई कॉलेज भवन बनकर तैयार हुआ। सोरह करोड़ आठ लाख अन्ठानवे हजार तीन सौ छह रुपये की लागत से निर्मित इस इस भवन में नये वर्ष के नये शैक्षिक सत्र से पढ़ाई शुरू होने की पूर्ण सम्भावना है। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षानीति समेत कई युग सापेक्ष कदम उठाये हैं। शिक्षकों की कमी को देखते हुए बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई।
नलजल व गली- नाली की अधिकतर योजनाएं इसी वर्ष पूर्ण हुईं। प्रखंड व अंचल कार्यालय को नवनिर्मित बहुमंजिला भवन हस्तगत कराया गया। नये वर्ष में लदनियां वाया जयनगर- लौकहा एनएच 104 सड़क, खोजा वाया लदनियां-बाबूवरही की टू-लेन सड़क, नाथपट्टी से भूपट्टी, तेनुआही से सिधपकला तक की सड़क को दुरुस्त किया गया। अनुसूचित जाति की वस्तियों में सामुदायिक शौचालय निर्माण की पहल हुई। नवागंतुक 2022 में लोगों को और बेहतर हो पाने की उम्मीद है।
प्रखंड के लोग चिर प्रतीक्षित सीतामढ़ी- निर्मली प्रस्तावित रेललाइन की शुरुआत के लिए नये वर्ष में सरकार की ओर आश लगाये बैठेंगे।