बिहारशिक्षा

सिमरतुला आवासीय विद्यालय के अगले सश्र कक्षा 6 में नामांकन के लिए प्रवेश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

पटना /सिमरतुला आवासीय विद्यालय के अगले सश्र कक्षा 6 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना ने नये सत्र के लिए मुख्य परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है ।जिसमें कुल 120 छात्र छात्राओं का नामांकन होना है इसमें आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन बिहटा के 40 छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है। जिसमें टांप 10 में 9 छात्राओं ने जगह बनायी है ।इसमें मुसकान, अंजलि, अनुष्का, आस्था, सुहानी स्वराज, अलिशा श्रद्धा, अदिति रंजन एवं निशा कुमारी शामिल हैं ।स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने रात दिन मेहनत बच्चों को सफलता अजित किया है ।

सुबह 6 . 30 से 8 . 30 बजे तक टयूशन 10 बजे से लेकर 4 बजे तक पढाई फिर, 7 बजे से 8.40 तक घोर मेहनत के वल पर सफलता अर्जित की है इसके लिए सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने कोरोना काल में भी कडी मेहनत कर इस मुकाम तक पहुँचाना है। स्कूल के निदेशक प्रो ब्रजेश कुमार ने कहा कि यहाँ के छात्र छात्राओं ने हर परीक्षा में कड़ी से कडी मेहनत कर सफलता का नया कृतिमान स्थापित किया है स्कूल में बच्चों को बौद्धिक विकास के साथ साथ स्कील डेवलपमेंट पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाता है ,जिससे छात्र कठिन से कठिन सवालों का हल कर परीक्षा पास कर रहे हैं।