बिहार

प्रत्येक जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ज्ञान भवन में समीक्षात्मक बैठक : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /प्रत्येक जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ज्ञान भवन में समीक्षात्मक बैठक की। सदर अस्पतालों में मिशन-60 की सफलता के बाद अब मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के लिए “मिशन परिवर्तन” कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

“मिशन परिवर्तन” के पर्यवेक्षण हेतु विभाग स्तर से टीम का गठन कर प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करेंगें एवं औचक निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने में अपना योगदान देंगें।

IMG 20230505 WA0015 प्रत्येक जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ज्ञान भवन में समीक्षात्मक बैठक : तेजस्वी यादव साथ ही इस संबंधित प्रगति प्रतिवेदन से विभाग को अवगत कराते रहेंगें। इस संदर्भ में निम्न निर्देश दिए गए:-

•​ रेफरल पॉलिसी का सख्ती से पालन किया जाय।
•​ अधीक्षक, प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारियों का प्रशासकीय एवं अच्छे व्यवहार के लिये स्पेशल प्रशिक्षण कराया जाए।
•​ सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर पदाधिकारियों/कर्मियों को वेतन भुगतान किया जाय।
•​ सभी अस्पतालों/चिकित्सा महाविद्यालयों में 611 तरह की दवाओं जिसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी दवा उपलब्ध है। उपलब्ध दवाओं का लाभ 24×7 मरीजों को मिलनी चाहिए।
•​ सभी तरह की पैथोलॉजिकल/रेडियोलॉजीकल जाँच मरीजों के लिये 24×7 उपलब्ध रहे।
•​ अस्पताल में आए मरीजों के लिये स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक आहार, शौचालय, परिजनों के लिये विश्रामगृह, इत्यादि की व्यवस्था की जाय।
•​ मरीजों को जन्म एवं मृत्यू प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र निर्गत किया जाय।
•​ पोस्टमार्टम के लिये परिजनों को सभी सामान/एम्बुलेंस अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशुल्क एवं सुगम तरीके से उपलब्ध कराया जाय।

IMG 20230505 WA0017 प्रत्येक जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ज्ञान भवन में समीक्षात्मक बैठक : तेजस्वी यादवदिनांक 04 मई 2023 को मिशन परिवर्तन के तहत दिनांक 04 जुलाई, 2023 तक हर हाल में पालन करवाने का अनुरोध किया गया। पालन नहीं होने की स्थिति में त्वरित विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।