बिहार

बिजली करंट की चपेट में आने से एक सफाई कर्मी की हुई मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 संतोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल/बिहार नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 7 में नगर पंचायत के एक सफाई कर्मी को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया की सफाई कर्मी वाहन सवार होकर निर्मली स्थित स्टेट बैंक रोड से पश्चिम ढलान सड़क मार्ग पर ऊपर वाहन चढ़ा रहा था। इसी दौरान अचानक आगे ढलान के ऊपर एक स्कॉर्पियो गुजरती है जिसके बाद सफाई कर्मी चालक ढलान पर ही वाहन की ब्रेक लगा लेते हैं । जिसके बाद सफाई कर्मी की वाहन अनियंत्रित होकर पीछे की ओर रिवर्स आने लगती है। कुछ ही दूरी में सड़क किनारे स्थित लोहे की बिजली पोल से सफाई कर्मी की वाहन तेजी से टकरा जाती है।

banner 6 बिजली करंट की चपेट में आने से एक सफाई कर्मी की हुई मौत

तेज टक्कर से पोल के लगे बिजली की तार लोहा पोल में स्पर्श हो जाती है। वाहन में से एक युवक वाहन की दरवाजा खोलकर बाहर निकलता है और अचानक उसका हाथ वाहन के दरवाजे पर ही सटा रहता उसे पता नहीं था कि बिजली के करंट उसके वाहन में भी स्पर्श हो गई है। वही कुछ लोगों द्वारा एक प्लास्टिक पाइप के जरिए युवक को गेट से धक्का देकर हटाया गया तब तक युवक जमीन पर गिर गया। फिर आनन-फानन में उसे उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक मरौना प्रखंड क्षेत्र के ललमनिया पंचायत स्थित कंजर टोला निवासी बेहरा बंजारा का 22वर्षीय पुत्र अजय बंजारा बताया जा रहा है।

Advertisment 2 बिजली करंट की चपेट में आने से एक सफाई कर्मी की हुई मौत

युवक सफाई कर्मी की मौत को लेकर मृतक के परिजनों सहित कंजर टोला के काफी संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोशित होते  हुए निर्मली मरौंना सड़क मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। जिससे आवाजाही बाधित रहा।सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत  निर्मली  थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।बिजली विभाग से भी बातचीत की जाएगी।मृतक के परिजनों को नगर पंचायत निर्मली कार्यालय में नौकरी दिए जाने का आश्वासन भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रसर कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
वही सड़क जाम से करीब 1 घंटे तक आवाजाही बाधित रहा लेकिन थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया और परिचालन चालू हुआ।

मालूम हो कि प्रतिदिन की तरह नगर से कूड़े कचरे उठाकर वाहन से अन्यत्र फेंकने जा रहे कचरा वाहन गुरुवार की सुबह करीब 9:53 बजे नगर के वार्ड संख्या 7 स्थित स्टेट बैंक रोड पश्चिमी डलान चढ़ने वाली सड़क मार्ग निकट बना ढाला से वाहन बांध पर चढ़ा रहा था ।इसी क्रम में आगे एक बड़ी वाहन आ जाने के कारण ब्रेक लगाया ।किंतु ढलान होने के कारण ब्रेक काम नहीं किया और कचरा वाहन पीछे की तरफ ढलते हुए लोहे की बिजली पोल से टकरा गई ।वाहन टकराते ही 11000 बोल्ट वाली बिजली की तार कचरा वाहन के गेट के समीप टूट कर लटक रहा था । जैसे ही वाहन में बैठे सफाई कर्मी वाहन से बाहर निकलने के लिए गेट खोला वैसे ही बिजली  की टूट कर लटक रहे तार वाहन के गेट से सकते ही करंट लग गई और सफाई कर्मी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि कचरा वाहन के अंदर बैठे चालक एवं एक सफाई कर्मी बाल बाल बच गए। इस घटना में एक सफाई कर्मी अजय बंजारा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अजय बंजारा अपने 3 वर्षीय एक बेटी और डेढ़ वर्ष के एक बालक सहित परिजनों को छोड़ दिया।वही इस घटना में नगर पंचायत के सफाई वाहन क्षतिग्रस्त हुई है.