बिहार

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल/बिहार राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नेहरु युवा केंद्र सुपौल और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यक्रम का आयोजन निर्मली प्रखंड में किया। जिला युवा अधिकारी शुभम ने बताया कि यह राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जयंती में मनाई जाती है। खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने में योगदान जिले के नेहरू युवा केंद्र द्वारा निर्मली ब्लॉक के मार्गदर्शन युवा क्लब के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के प्रतिभा को निखारने का कोसिस किया जा रहा हैं और गांव-गांव तक युवाओं के बीच कार्यक्रम को पहुँचाने का कोशिश  किया जा रहा हैं।

 

WhatsApp Image 2022 08 29 at 4.42.18 PM राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का किया गया आयोजनकार्यक्रम के दौरान रास्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज कुमार साह ने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में हमेशा आगे आना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेलों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। जहाँ कब्बड्डी, कैरमबोर्ड जैसे खेलो का आयोजन किया जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया और भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया और आगे भी इस तरह खेल का आयोजन होता रहेगा जिससें छात्र-छात्रों में खेल के प्रति रुचि बना रहें। मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार साह, रितीस रोशन, अरुण कुमार साह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, मंगीता कुमारी, पूजा कुमारी, दीपिका कुमारी, अंजलि कुमारी, अन्नू स्वर्णकार, रामअवतार, धुर्व, कार्तिक, हृतिक, गणेश, अमलेश, ज्योतिष, रामलाल, ओमप्रकाश, कुन्दन, रोशन, अभिषेक, एवं अन्य उपस्थित रहा।