बिहार

बहुजन सेना के प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ।

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/ बिहार  दरोगा राय पथ स्थित बुद्धू नोनिया स्मारक ट्रस्ट भवन में बहुजन सेना का प्रदेश स्तरीय बैठक किया गया। आज के इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि हमलोग अपने हक अधिकार को लेने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए कमर कस लिया है।

banner 1 बहुजन सेना के प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों की स्थिति गुलामों जैसी ही बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है, खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरीजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है। बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि शोषक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। वर्तमान समय में देश के सत्ता पर आसीन सरकार तो और भी हम लोगों की जिंदगी में तबाही लाने के लिए अग्रसर है।जब हमलोग पढ़ने-लिखने लगे तो सरकारी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर दिया और जब हमें कुछ नौकरिया लगने लगी तो सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही है ताकि हमलोग नौकरी से वंचित रहें।

adverti office बहुजन सेना के प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ।

इस बैठक में बहुजन सेना के नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार, अरूण कुमार बिंद,देशेज जलज, गणेश मंडल, सुनील कुमार, गौरी शंकर मंडल, मनीलाल चौहान वेद व्रत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए।