बिहार

आनन-फानन में पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा बम निरोधक दस्ते को भी बुलाए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया। जब सघन जांच अभियान के बाद कुछ नहीं मिला तो धमकी देने वाले की जांच पड़ताल शुरू की गई। पड़ताल के दौरान पता चला कि धमकी देने वाला समस्तीपुर का रहने वाला है।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि आज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर के एयरपोर्ट के पदाधिकारी को बताया गया था कि वहां बम लगाया गया है, आरडीएक्स प्लांड किया गया है। जिसके बाद पटना पुलिस, CISF, और जो दूसरे लाइन डिपार्टमेंट के लोग हैं, पटना एयरपोर्ट के लोग हैं, सभी के द्वारा जांच की गई थी। जिसमें स्पेशल ब्रांच की भी टीम आई थी। इस बीच समस्तीपुर पुलिस के द्वारा कॉल करने वाले व्यक्ति को भी डिटेन कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में ये निकलकर आया है कि व्यक्ति शराब के नशे में था और शराब के नशे में ही उसके द्वारा कॉल किया गया है। बाकी समस्तीपुर पुलिस के द्वारा डिटेल्स में पूछताछ की जा रही है। पटना पुलिस संपर्क में है। आगे जो कुछ संबंध में निकलकर आएगा। उसके आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने आगे बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति के पास से कॉल करने में प्रयुक्त किए गए मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।

मॉकड्रिल की खबर सामने आई। माहौल पैनिक ना हो इसके मद्देनजर धीरे-धीरे बारीक से सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने राहत भरी सांस ली। बहरहाल पटना एयरपोर्ट पर माहौल सामान्य है। दैनिक यात्रियों का आवागमन जारी है।