बिहार

होली व शब-ए-बरात को लेकर कोइलख ग्राम कचहरी पर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /होली व शब-ए -बारात पर्व को लेकर ग्राम कचहरी कोइलख पुस्तकालय परिसर में ग्राम कहचरी सरपंच पंकज झा की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक हुई ।
कोइलख पंचायत में रंगों का त्योहार होली महापर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सरपंच पंकज झा ने बैठक में होली की शुभकामनाएं देते हुए मिलजूल कर होली पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि असमाजिक तत्वो को बढ़ावा न दें।
होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर ग्राम कचहरी की पैनी नजर रहेगी जिला प्रशासन के आदेशानुसार डीजे नहीं बजेगा।डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स,मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानुनी कार्रवाई होना तय है।उस दो दिनों में पुलिस गांव तक पुलिस की तैनाती रहेगी।
सरपंच अपने सभी वार्ड पंचों से कहा समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर ग्राम कचहरी,थाना प्रभारी,या 112 नम्बर को तुरंत सूचित करे।

साथ ही बताया कि सभी वार्ड पंच होली में अपने -अपने वार्ड में शांति व्यवस्था बहाल करेंगे।सरपंच पंकज झा ने कहा की होली व शबे- ए-बारात पर्व़ के मद्देनजर रखते हुए कोइलख पंचायत क्षेत्र के शरारती एवं उपद्रवों तत्वो पर तथा उनके हर मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की अशांति फैलाने वाले लोगो को चिन्हित करते हुए करवाई की जाएगी। साथ ही फेसबुक,वाट्सअप तथा ट्विटर जैसे शोशल मीडिया पर झूठी अपवाह फैलाने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी। सरपंच पंकज झा कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपसी तालमेल के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ होली मनाएं।
इस मौके पर उपसरपंच दिनेश ठाकुर, कहचरी सचीव- कालिकांत चौधरी, न्याय मित्र नवीन चंद्र ठाकुर, सभी वार्ड पंच, जिवछ कामति,मां भद्रकाली मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक सुनिल कुमार झा,अजीत मिश्रा, सुधीर कुमार झा सहित पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।