बिहार

मुख्य विपक्षी दल भाजपा के चार सदस्यों को निष्कासन की चेतावनी ।। 2.. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से राज्य व देश की पहचान विश्व की पटल पर मिलती है

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में भाजपा के चार विधायकों को निष्कासन की चेतावनी दी है ।विधायकों में जनक सिंह, प्रमोद कुमार, विवेक मिश्रा एवं लखंदर कुमार रोशन शामिल हैं ।इसमें जनक सिंह विपक्ष के मुख्य सचेतक हैं बजट सत्र में काफी आक्रोशित हो जाते है और सदन में कुर्सियां लहराते है स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि विपक्ष के सदस्य सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं कर रहे हैं वे सदन के बीच में आ जाते हैं।

रिपोर्टर्स टेबल पर चढ़ जाते हैं इसे विधानसभा कर्मियों को काम करने में परेशानी होती है जनता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर के समय व्यवधान उत्पन्न करना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य अक्सर आसन की ओर अंगुली उठाते हैं मानहानि करने वाली टिप्पणी करते हैं जो सदन की मर्यादा के प्रतिकूल है। अगर सुधार नहीं हुआ तो व्यवधान उत्पन्न करने वालों विधायकों को सदन की कार्यवाही से निष्कासित किया जा सकता है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कु चौधरी ने कहा कि इस तरह के आचरण से सदन की गरिमा पर ठेस पहुंची है आसन जो कारवाई करेगी उसका सहयोग सरकार करेगी। सदन में बजट पर वाद विवाद के समय कांग्रेस के शकील अहमद खान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी की थी जिसका भाजपा के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य विधायक मांग कर रहे थे ।उस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए और इसके लिए उन्होंने कुर्सियां रहने लगे।

 

2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से राज्य व देश की पहचान विश्व की पटल पर मिलती है

 

बिहटा / शिक्षक छात्र – छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शिक्षा प्राप्त कराकर समाज ,राज्य और देश को विश्व के पटल पर लाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। ताकि यहाँ की शिक्षा का सम्मान विश्व पटल पर ख्याति मिले!वर्तमान पीढ़ी नए-नए तकनीक का प्रयोग कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। यह बातें आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन श्रीराम पुर बिहटा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सफल छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कराने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण व वैज्ञानिक तौर तरीके के बगैर शिक्षा व स्कूलों का कोई महत्व नहीं होता।

आपका गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज के लिए कितना काम आ रहा है इस पर ध्यान देने की जरूरत है यह आवासीय विद्यालय मील का पथ्थर साबित हो रही है। अध्यक्षीय भाषण में प्रो ब्रजेश कुमार ब्रजेश ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे आप दुनिया बदल सकते हैं उसी कड़ी में आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतियोगी स्कॉलरो को प्रेरित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।जिससे छात्र छात्राएं सैनिक, नवोदय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय,मिलिट्री एवं स्कूलों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं यहां के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर परीक्षा में उत्तीर्ण होने की भावना को जागृत कर प्रतियोगी माहौल दिया जाता है जिसे प्रतिवर्ष छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कृतिमान स्थापित कर पताका लहरा रहे हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के मुख्य परीक्षा 2023 – 24 सत्र में कुल 57 छात्र-छात्राएं सफलता अर्जित की है जो सराहनीय योग कदम है ।यह सफलता स्कूल परिवार व शिक्षकों को जाता है वे बधाई के पाश्र है।