बड़ी खबरेबिहार

लूटपाट कांड के एक अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक एवं एक मोबाइल बरामद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल जिला के निर्मली प्रखंड मे पुलिस ने अंतर जिला के गिरोह के अपराधी पकड़ने में सफलता प्राप्त की। मामला निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया व बेलासिंगार मोती गांव के बीचों बीच कब्रिस्तान के पास हुए मोटरसाइकल लूट कांड में अंतरजिला गिरोह के एक अपराधी सहित दो बाइक को सोमवार को पुलिस ने जब्त किया है। सोमवार को एसडीपीओ पंकज कुमार ने मामले के खुलासा प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 28 अप्रैल की रात दिघिया और बेलासिंगार मोती गांव के बीच कब्रिस्तान के पास एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल एवं 2700 रुपए की लूट की घटना को कुल 7 अपराध कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने मामले को गभीरता से लेते हुए जांच मे जुटे।
थानाध्यक्ष की कड़ी मेहनत के द्वारा अपराधी गिरप्तार के साथ-साथ पूरे मामला के साथ-साथ पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।
थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही दिनों बाद लूट के दो मोबाइल को बरामद कर घटना में शामिल छह अपराध कर्मियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। वहीं घटना के सरगना मधुबनी जिले के लौकही थाना अंतर्गत पथराही वार्ड 13 निवासी सतनाम साह को रविवार की देर शाम निर्मली व लौकही थाना के संयुक्त कार्रवाई में उसके निज आवाज से लूट की मोटरसाइकिल सहित एक अन्य बाइक व एक मोबाइल के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। कहा की गिरफ्तार अपराधी के आवास से दो बाइक जब्त की गई है। जिसमें लूट के एक बिना नंबर के स्प्लेंडर प्लस बाइक, एक होंडा बाइक व एक मोबाइल फोन शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ लौकहा थाना में डकैती और लूटपाट के कुल सात कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफतार अपराधी को सोमवार को जेल भेज दिया गया हैं।