बिहार

श्रीमद्भागवत कथा वाचन से श्रद्धालुओं की भीड़

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट

सुपौल/ मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित सरोजा बेला पंचायत के सिमराहा गांव निवासी रामेश्वर यादव के आवासीय परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक डॉक्टर चंपारण शास्त्री के द्वारा श्री कृष्ण भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, कथा सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड उमर पड़ी।कथावाचक श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण भगवान के द्वारा दुराचारी कंस का वध कैसे किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी दी कहां गरीब सताए 3 गए धन धर्म और वंश न मानो तो देख लो रावण कौरव कंस कभी भी किसी गरीब को नहीं सताना चाहिए ।कहा जब कंस का अत्याचार बहुत बढ़ गया तो कंस का वध करने के लिए भगवान श्री कृष्ण को अवतार लेना पड़ा भगवान श्री कृष्ण कंस का वध करने के लिए गोकुल से मथुरा पहुंचे और अत्याचारी कंस के द्वारा देवकी और वासुदेव कैद खाना से मुक्त कराया उसके बाद कंस का वध करके पुनः अपने नाना को राजा बनाया।कंस कृष्ण को मारने के लिए क्या क्या योजना बनाई।सबको विफल करते हुए श्री कृष्ण कंस का वध किया।