Uncategorized

राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे सांसद व विधायक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/लदनियां प्रखंड के   खाजेडीह स्थित एसएमजे कॉलेज में 16 अप्रैल को राष्ट्रीय सेमिनार होना है। सेमिनार भूगोल विभाग द्वारा उत्तर बिहार के परिप्रेक्ष्य में बाढ़ एवं जल संसाधन प्रबंधन विषय पर होना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारी की समीक्षा के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने प्राध्यापकों की एक बैठक की। जानकारी देते हुए कहा कि इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन तेरह विद्वानों के भाग लेने की सम्भावना है, जिसमें यूएसए के डॉ. राजीव रंजन ठाकुर, एनएनएमयू के पूर्व वीसी डॉ. बालेश्वर ठाकुर, पूर्व पीजी हेड डॉ. शारदानंद चौधरी, डॉ. पीएन राय, डॉ. रामसकल यादव, डॉ. विजय प्रसाद सिंह, डॉ. डीपी सिंह समेत कुल तेरह विद्वानों के नाम शामिल हैं। इसमें यूपी से चार विद्वानों के आने की पूरी संभावना है। कार्यक्रम के ऑरगेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने बताया कि सभी आगन्तुकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक मीना कुमारी व एन एन एमयू की प्रोवीसी डॉ. डॉली सिन्हा के हाथों होना है। संचालन डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर प्रो. देवनारायण सिंह, प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. नसीब लाल सिंह, डॉ. बालगोविंद प्रसाद, प्रो. रवीन्द्र कुमार, प्रो. विष्णुदेव सिंह, प्रो. राममूर्ति सिंह, प्रो. अग्नि कुमार, प्रो. शंभूनाथ सिंह, डॉ. रामप्रकाश सिन्हा, प्रो. प्रेमकांत झा, प्रो. रामपरीक्षण सिंह, प्रो. महेन्द्र महतो, प्रो. रामसगुन सिंह, शंभूनाथ सिंह, प्रो. कृष्णदेव राय, प्रो. लेखनारायण सिंह, प्रो. लुचाई सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, डॉ. सुभाष चन्द्र, प्रो. हरिनारायण यादव समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।