कृषिबिहार

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा डीजल अनुदान और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने नाबार्ड के जिला प्रबंधक से जिले में किसान उत्पादक संगठन की जानकारी भी ली।

banner jjj page 0001 1 डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठकबैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कोलेब्रेशन लेबोरेटरी की स्थापना को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मखाना उत्पादन का केंद्र है और इसके अंतर्गत मखाना उत्पादकों को और भी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इस लैब की स्थापना से जिले में मखाना उत्पादन का टेस्ट किया जा सकेगा, जिससे इसकी गुणवत्ता की परख जिले में ही संभव हो सकेगी। इससे मखाना की बिक्री में भी वृद्धि होगी।

office page0001 1 डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठकबैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विनय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।