बिहारस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री अतिरिक्त समाजिक संस्थाओं से भी मदद के लिये करें अपील : आप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार पूरा डेंगू की चपेट में है। पटना में तो डेंगू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा औसतल 200 लोग प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहा है । आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा एवं प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश ने आरोप लगाया कि पटना समेत दूसरे जिलों के अस्पतालों में ओपीडी में बुखार, बदन दर्द और सर्दी के मरीजों की भीड़ लगी है। डेंगू से कई लोगों ने अपनी जान भी गँवाई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से लड़ने में पूरी तरह विफल दिख रही है।

banner jjj page 0001 1 स्वास्थ्य मंत्री अतिरिक्त समाजिक संस्थाओं से भी मदद के लिये करें अपील : आपआप नेताओं ने दावा किया कि सरकार यह दावा कर रही है कि पटना के सभी इलाक़ों में डेंगू की रोकथाम के लिये तीन तीन बार फ़ॉगिंग की व्यवस्था की गयी है जबकि हक़ीक़त यह है कि पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में जो डेंगू का हब है वहाँ के कुछ क्षेत्रों में एक बार भी फ़ॉगिंग मशीन नहीं आई है। स्थानीय नागरिकों में डर और दहशत का माहौल है।

office page0001 1 स्वास्थ्य मंत्री अतिरिक्त समाजिक संस्थाओं से भी मदद के लिये करें अपील : आपआप नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वो इस महामारी से लड़ने के लिये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं से भी मदद के लिये आगे आने की अपील करें।