नेपालबिहार

पर्यटन की संभावनाओं एवं समस्याओं को लेकर जनकपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/नेपाल के मधेश प्रदेश और भारत के बिहार में पर्यटन की समस्याओं और संभावनाओं पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन वेलकम होटल जनकपुर, नेपाल में संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ नेपाल के मधेश प्रदेश के पर्यटन मंत्री, श्री शत्रुघ्न महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गौरतलब हो कि भारत का महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के तत्वावधान में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं को टटोला जा सके,साथ इस दिशा में उत्पन्न समस्याओं को रेखांकित किया जा सके।

WhatsApp Image 2022 10 15 at 6.17.01 PM पर्यटन की संभावनाओं एवं समस्याओं को लेकर जनकपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजनजिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश से इस संगोष्ठी में शामिल होने अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्रीमती बेबी कुमारी के नेतृत्व में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, अर्वाचीन मिथिला कला, की अध्यक्षा, श्रीमती प्रीति कुमारी, जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, मुन्ना ठाकुर, डी जी होटल के प्रोपराइटर, राहुल कुमार, जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अखिलेश्वर सिंह का दल इस आयोजन में शामिल हुआ। इस संगोष्ठी में मधुबनी सहित बिहार के पांच जिलों के प्रतिनिधियों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिनमें सुपौल, सीतामढ़ी , पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण शामिल हैं।

WhatsApp Image 2022 10 15 at 6.17.02 PM पर्यटन की संभावनाओं एवं समस्याओं को लेकर जनकपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजनइस संगोष्ठी के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर श्रीमती बेबी कुमारी ने मधुबनी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि दोनों हो क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों की पहचान कर वहां पर्यटन अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों को सहज जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए इंटरनेट तकनीक का सहारा भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को समर्पित कला दीर्घा की नेपाल में स्थापना और नेपाल की लोक संस्कृति पर आधारित केंद्र के मधुबनी में स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे एक देश के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को दूसरे देश में घूमने को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस विचार को मूर्त रुप प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में साझा मंच बनाए जाने पर भी बल दिया।

banner jjj page 0001 1 पर्यटन की संभावनाओं एवं समस्याओं को लेकर जनकपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजनजिले की विश्वविख्ताय मधुबनी पेंटिंग पर बोलते हुए अर्वाचीन मिथिला कला की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति कुमारी ने कहा कि जिले में वैदिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और लोक सांस्कृतिक क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विशेष कर मधुबनी पेंटिंग मिथिला की महान गौरव गाथा का अभिन्न अंग है। आज जिले में पचार हजार से अधिक कलाकार समर्पित भाव से कला से जुड़े हुए हैं। यह पेंटिंग न केवल सौंदर्य और स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देने में प्रभावकारी है, बल्कि स्वरोजगार का भी उत्तम विकल्प है। आज जिले के कलाकारों की कला यात्रा को देखने नेपाल के पर्यटक भी आते हैं जिन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध है।

office page0001 1 पर्यटन की संभावनाओं एवं समस्याओं को लेकर जनकपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजनकार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए काउंसोलेट जनरल ऑफ इंडिया, (वीरगंज ) नेपाल, नितेश कुमार ने सभी वक्ताओं को उनके प्रखर विचारों के लिए धन्यवाद दिया और इस सिंपोजियम से उभरे विचारों से क्षेत्र में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।