बिहार

मध्य विद्यालय में चावल चोरी प्रधानाध्यापक सहित दो गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

निशांत मिश्रा की रिपोर्ट

अरवल/बिहार जिले के कलेर प्रखंड के मध्य विद्यालय कलेर में प्रधानाध्यापक के द्वारा मजदूर की मिलीभगत से मध्यान भोजन का चावल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 5 बोरा मध्यान भोजन का चावल बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति कौसर टेलर कलेर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने चोरी के चावल के साथ उसे दबोच लिया। इस मामले में प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है वहीं प्रधानाध्यापक की तलाश में जुट गई है।

banner 5 मध्य विद्यालय में चावल चोरी प्रधानाध्यापक सहित दो गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि विद्यालय बंद होने के बाद एक व्यक्ति विद्यालय के एक कमरे का ताला खोलकर साइकिल के सहारे विद्यालय से चावल की बोरियां लेकर जा रहा है जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को चावल के बोरों के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम विनय शर्मा ने उन्हें चावल ले जाने को कहा और चावल रखे कमरे का चाबी दिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा उसके फोन पर कॉल करके कहा गया कि विद्यालय के कमरे में रखे 5 बोरा चावल को निकाल कर अपने घर ले जाए। प्रधानाध्यापक के आदेश से चावल को ले जा रहा था। प्रधानाध्यापक द्वारा गोदाम से चावल का बोरी निकाल कर दूसरे रूम में रख दिया गया था और उस रूम की चाबी आरोपी को दे दी गई थी।

Advertisment 1 मध्य विद्यालय में चावल चोरी प्रधानाध्यापक सहित दो गिरफ्तारविद्यालय में चावल चोरी के मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। कलेर थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई और बताया गया कि विद्यालय से चोरी की चावल बरामद हुई है 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे मामले की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।