बिहार

बिजली के करंट से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल/बिहार जिले के मरौना प्रखंड के ललमिनिया पंचायत के अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र  में बिजली के करंट से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।एक किशोरी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मरौना-निर्मली मुख्य सड़क पर मूंगराहा पुल के पास शव को रखकर बांस बल्ला लगाकर 4 घंटे तक सड़क जाम कर दिया।सुपौल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने मौत की खबर सुनते ही शव को सड़क पर रखकर निर्मली मरौना मेन रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया है।

banner 5 बिजली के करंट से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत

बताया गया कि बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन विजय साह द्वारा मुंगराहा गांव में आरसीसी पुल के पास सरकारी जमीन में ही अवैध तरीके से झोपड़ीनुमा घर और दुकान बनाया है। साथ ही घर दुकान के अगल-बगल कैंपस में ही बिजली पोल से अवैध कनेक्शन करके नंगे तार में बिजली की धारा प्रवाहित कर दिया था। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे मुंगराहा वार्ड 14 निवासी लालदेव मंडल के पुत्र घूर्णन कुमार(15) और रामदत्त मंडल के पुत्री लक्ष्मी कुमारी (10) फूल तोड़ने के लिए अंदर प्रवेश किया।
इसी दौरान प्यास लगने पर जैसे ही 14 साल का एक लड़का चापाकल पर पानी पीने गया। उस नाबालिग लड़के को करंट लग गया।उसे बचाने के दौरान दूसरी नाबालिग लड़की भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि 14 वर्षीय घूरन कुमार नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गयी।15 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया । डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सुपौल सदर अस्पताल में जख्मी लक्ष्मी कुमारी इलाजरत है। इधर मौत से आक्रोशित ग्रामीण निर्मली मरौना मेन रोड को जाम कर दिया है।

Advertisment 1 बिजली के करंट से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत

पीड़ित ग्रामीण और परिजनों की मांग यह है बिजली विभाग के लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेई मरौना नितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि लाइनमैन के अवैध तरीके से बिजली चोरी कर कैंपस में एक करंट रहित तार बिछाए जाने का मामले में लाइनमैन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। दूसरी तरफ जाम को तोड़वाने पहुंचे मरौना प्रखंड के अंचलाधिकारी निरंजन कुमार सुमन ने बताया कि लाइनमैन के द्वारा सरकारी जमीन में अवैध तरीके से घर भी बना लिया गया है। इसको लेकर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नदी थाना के थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर केके माझी धटना स्थल पर पहुंचे और वहां उन लोगों ने बताया कि लाइनमैन को विधि संगत कानून कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारियों का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया