देश - विदेश

सेना भर्ती में हुई धांधली

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

बीकानेर /राजस्थान सेना में सेवा देने का जज्बा लेकिन इसके बीच मुसीबत बन आई लम्बाई। अग्निपथ योजना के तहत चल रही सेना भर्ती में एक ऐसी धांधली देखने को मिली जिसने सैन्य अफसरों के होश उड़ा दिए। अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले एक अभ्यर्थी ने लम्बाई बढ़ाने का अजीबोगरीब तरीका निकाला लेकिन अंतिम मौके पर वह पकड़ में आ गया।

adverti office सेना भर्ती में हुई धांधली

बीकानेर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सेना भर्ती में हाइट तय मापदंड से कम होने पर अभ्यर्थी ने अपनी हाइट बढ़ा ली। कई पड़ाव पास भी कर लिए लेकिन जारी सी गलती से पकड लिया गया। उसके बाद  अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान क बीकानेर जिले में भी सेना भर्ती जारी है। 4 सितंबर से भर्ती शुरु हुई है जो आगामी 26 सितंबर तक जारी रहेगी। सेना में जाने वालों के लिए भर्ती में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है। भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में चल रही है। यहां पर दो दिन पहले हनुमानगढ़ जिले के भादरा का रहने वाला अभ्यर्थी  मनीष कुमार आया था। भर्ती  के लिए मनीष की हाइट कम थी। लेकिन उसके बाद भी वह परीक्षा में शामिल होने आ गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान वह हाईट टेस्ट भी पास कर गया।

banner 1 सेना भर्ती में हुई धांधली

परीक्षा पास करने के बाद वह अगले चरण में गया तो एक फौजी की नजर उसके पैर की एड़ी  पर गई। उसने आवाज देकर मनीष को रोका और अपने साथ अधिकारियों के पास ले गया। अधिकारियों के सामने दिखाया कि एडी पूरी तरह से जमीन पर नहीं टिक रही है। अधिकारियों ने चैक किया तो पता चला कि दोनो एड़ी  में उसने सिक्के चिपका रखे थे और स्कीन कलर जैसा पदार्थ उन पर लगा रखा ताकि किसी की नजर में नहीं आए। चमडी जैसे दिखने वाले इस पदार्थ को काटा गया तो दोनो एडी से दो दो सिक्के निकलकर सामने आए। अब इस पूरे मामले को लेकर बीकानेर के बीछवाला थाने में कार्रवाई कराने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी सेना ने तीन अभ्यिर्थी के दस्तावेज फर्जी होने के मामले में बीछवाला थाने में सूचना दी है।