बिहार

राजद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन ने निम्न साथियों को सम्बद्ध जिला का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया है।राज्य के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी देवकिशुन ठाकुर, ई0 अशोक यादव एवं सारिका पासवान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजद पहली ऐसी पार्टी है जो सभी जिलों के सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में महिलाओं को मनोनीत किया है।

ladniya OK राजद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया

पश्चिमी चम्पारण जिला के राजेन्द्र राम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रीमती रूबी सिंह को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया है। इसी प्रकार बगहा के अरविन्द कुमार सहनी एवं डॉ0 शबनम आसिफ, पूर्वी चम्पारण के श्री केदार प्रसाद एवं श्रीमती सुनीता यादव, गोपालगंज के श्री शिवचन्द्र राम एवं श्रीमती मंजू देवी, सीवान के श्री रेयाजुल हक राजू एवं श्रीमती अनीता भारती, सारण के अनील कुमार सहनी एवं श्रीमती नीलम देवी, वैशाली के श्री कुमार सर्वजीत एवं श्रीमती प्रतिमा सिंह, मुजफ्फरपुर के डॉ0 शमीम अहमद एवं श्रीमती सुचित्रा चौधरी, मुजफ्फरपुर महानगर के श्री हरिवंश पासवान एवं डॉ0 राजमणी, सीतामढ़ी के मो0 कारी सोहैब एवं श्रीमती मृदुला ठाकुर, शिवहर के श्री कार्तिकेय कुमार एवं श्रीमती रेणू सहनी,

मधुबनी के श्री ऋषि मिश्रा एवं श्रीमती चन्द्रावती सिंह देवी, दरभंगा के श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं श्रीमती वीणा देवी, दरभंगा महानगर के श्री पी0 के0 चौधरी एवं श्रीमती पिंकी राय, समस्तीपुर के श्री सुनील कुशवाहा एवं श्रीमती प्रेमलता यादव, बेगूसराय के श्री रणविजय साहू एवं श्रीमती रंजू सहनी, बेगूसराय महानगर के प्रो0 कुमार चन्द्रदीप एवं श्रीमती कामिनी कुमारी, सुपौल के श्री सीताराम यादव एवं श्रीमती गुंजन देवी, सहरसा के प्रो0 चन्द्रशेखर यादव एवं श्रीमती रागिनी रानी, मधेपुरा के डॉ0 एज्या यादव एवं श्री संजीव कुमार मिश्रा, अररिया के मो0 साउद आलम एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू, किशनगंज के श्री तारकेश्वर ठाकुर एवं श्रीमती सुशीला भारती, पूर्णियां के श्री विश्वमोहन मंडल एवं श्रीमती कामिनी गोयल, पूर्णियां महानगर के प्रो0 खालिद एवं श्रीमती चन्द्रिका सिंह, कटिहार के सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव एवं श्रीमती सपना गुप्ता, भागलपुर के नीरज कुमार एवं श्रीमती अनीता चौधरी, भागलपुर महानगर के श्री विजय कुमार विजय एवं श्रीमती प्रतिमा चौरसिया, बांका के श्री तिरूपतिनाथ एवं श्रीमती बबीता यादव, मुंगेर के डॉ0 अजय कुमार सिंह एवं श्रीमती रिंकू राज, मुंगेर महानगर के श्री तेजनारायण खेड़वार एवं श्रीमती ब्यूटी सिंह, खगड़िया श्री राकेश रौशन एवं श्रीमती सावित्री कुशवाहा, लखीसराय के श्री श्रवण कुशवाहा एवं श्रीमती रेखा चौधरी, शेखपुरा के श्री रिंकू यादव एवं श्रीमती नमीता नीरज, जमुई के श्री महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी एवं श्रीमती अक्रांत दास, नालंदा के श्री अशोक कुमार गुप्ता एवं श्रीमती शकुन्तला प्रजापति, बिहार शरीफ के श्री अजय कुमार सिंह एवं डॉ0 शारदा कुमारी,

Add राजद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया

बाढ़ के श्री सौरभ कुमार एवं श्रीमती मुन्नी माधवी, पटना के मो0 कॉमरान एवं श्रीमती मंजू यादव, पटना महानगर के श्री कुमर रॉय एवं श्रीमती संध्या राय, भोजपुर के श्री अनिल कुमार साधु एवं श्रीमती पूनम यादव, बक्सर के श्री वृषिण पटेल एवं श्रीमती आरती देवी, रोहतास के मो0 नवाज आलम उर्फ अनवर आलम एवं श्रीमती देवी किरण, कैमूर के श्री विनय यादव एवं श्रीमती जिप्सा आनंद, औरंगाबाद के श्री मुजफ्फर हुसैन राही एवं श्रीमती गीता मंडल, जहानाबाद के श्री फतेह बहादुर सिंह एवं श्रीमती सीमा गुप्ता, अरवल के डॉ0 उर्मिला ठाकुर एवं श्री विरेन्द्र गोप, गया के श्री सतीश कुमार दास एवं श्रीमती सरोज देवी, गया महानगर के श्री सच्चिदानंद यादव एवं श्रीमती सुषमा देवी, नवादा के श्रीमती ऋतु जायसवाल एवं श्री के0 डी0 यादव एवं नवगछिया जिला के श्री चक्रपाणी हिमांश को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रीमती पूनम झा को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया गया है।