बड़ी खबरेबिहार

सिंगापुर में फ़ातमी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाक़ात

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा / पूर्व सांसद जनाब मोहम्मद अली अशरफ़ फ़ातमी  ने सिंगापुर पहुँच कर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की। इस दौरान लालू यादव इत्मीनान के साथ अली अशरफ़ फ़ातमी साहब से मुलाक़ात भी की। क़रीब तीन घंटे तक दोनों नेताओं ने आपस में गुफ़्तगू भी की। इस मुलाक़ात की तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में लालू यादव सोफ़े पर बैठे हैं वहीं फ़ातमी साहब उनके बराबर में बैठ कर बात करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा संसद मीसा भारती और छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी मौजूद थी।

IMG 20230204 WA0031 सिंगापुर में फ़ातमी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाक़ात    लालू यादव से अपनी मुलाक़ात के बाद दरभंगा के पूर्व सांसद ने कहा कि लालू जी की तबियत में पहले से काफ़ी सुधार है और हम उनके जल्द स्वस्थ होकर देश लौटने की कामना करते हैं। फ़ातमी साहब ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष से ख़ास मुलाक़ात के लिए मैं सिंगापुर पहुँचा हूँ। मुझे ख़ुशी है कि देश के करोड़ों लोगों की दुआ से लालू यादव स्वस्थ हैं। फ़ातमी साहब ने बताया कि लालू जी के चेहरे की रौनक़ लौट आई है। लालू जी अब बुलंद आवाज़ के साथ बातचीत कर रहे हैं।

IMG 20230204 WA0032 सिंगापुर में फ़ातमी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाक़ात       पूर्व सांसद ने बताया कि लालू यादव 10 फ़रवरी को हिंदुस्तान लौट आएँगे। बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव अपनी किडनी का इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में उनकी किडनी का ट्रांस्प्लांट हुआ है।