बिहारस्वास्थ्य

 दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 13 अगस्त तक चलेगा : स्वास्थ्य मंत्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया गया है। जिसे अब अगले दो सप्ताह तक विस्तारित कर दिया गया है।सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आगामी 13 अगस्त तक राज्य में चलाया जाएगा।राज्य के 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित करने एवं डायरिया से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें बेहतर उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से अभियान को विस्तारित किया गया है।

ladniya OK  दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 13 अगस्त तक चलेगा : स्वास्थ्य मंत्री

अभियान के दौरान सभी पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घरों में प्रति बच्चा एक-एक ओआरएस पैकेट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही अभियान के दौरान पांच वर्ष की उम्र तक के समस्त बच्चे जो दस्त रोग से ग्रसित हैं, उन्हें भी लक्षित किया जा रहा है।

Add  दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 13 अगस्त तक चलेगा : स्वास्थ्य मंत्रीराज्य से शिशु मृत्यु दर के लक्ष्य को शून्य तक लाने के संकल्प में सघन दस्त पखवाड़ा की भूमिका अहम है। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान अति संवेदनशील क्षेत्रों में जैसे शहरी झुग्गी-झोपड़ी व बाढ़ प्रभावित इलाका तथा ऐसे चिह्नित क्षेत्र,जहां दो-तीन वर्ष पहले तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाए गए हैं।