बिहार

जुमलाबाजी और भ्रमजाल फैलाने वाले भाजपा के नेता तेजस्वी जी के गणित की बात से तिलमिला क्यों रहे हैं : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल अनर्गल प्रलाप करने पर कहा कि पहले वह इस बात का जवाब दे दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8 वर्षों में 16 करोड रोजगार देने की जगह सिर्फ सात लाख बाईस हजार लोगों को ही नौकरी या रोजगार देकर कौन सा गणित नौजवानों को पढ़ा रहे हैं, दरअसल भाजपा के नेता सच्चाई सामने आने के बाद बौखलाहट और बेचैनी में ऐसी बातें करके भ्रम जाल फैला रहे हैं।
एजाज ने आगे कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब सच्चाई का आभास भाजपा को कराया तो तिलमिलाहट मे संजय जयसवाल आ गये हैं। भाजपा ने देश में शिक्षा को इतना महंगा कर दिया है कि अब देश के गरीब और मेधावी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे हैं और यह कहीं ना कहीं भाजपा की सोच का स्पष्ट प्रमाण है।
जबकि हकीकत यह है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार नौकरियां दे रही है और रोजगार तथा नौकरियो के लिए पदों की रिक्तियों का सृजन किए जा रहे हैं कल 16 नवंबर को 10 हजार के करीब नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा दी जाएगी।
इन्होंने ने कहा कि ये स्पष्ट हो गया कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, नौकरियों और रोजगार के प्रति महागठबंधन सरकार का जो संकल्प था, उसे सरजमीन पर उतारने मे सरकार सफल रही जिसका प्रतिफल है नौजवानों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है ।हद तो यह है कि भाजपा इस बात की की सराहना के स्थान पर सिर्फ भ्रम और झूठ के तिलिस्म खड़े कर रही है। और जुमलेबाजी तथा आंकड़े बाजी के सहारे बिहार और देश की जनता के बीच भ्रम फैला रही है।
इन्होंने ने कहा कि डॉक्टर संजय जयसवाल जी को इस बात का जवाब देना चाहिए की अब जब देश की जनता और बिहार के लोग भाजपा से नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं जो गणित देश की जनता समझ चुकी है उसे ये कैसे नही समझ पाये ।