कृषिबिहार

किसानों की गैरमौजूदगी में स्कूली बच्चों के बीच हुए कृषि चौपाल पर किसानों ने जताया विरोध

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/ लदनियां प्रखंड के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के सभाभवन में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच हुए किसान चौपाल पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताया है। विरोध करने वालों में पंचायत समिति सदस्या के पति व प्रतिनिधि दिलीप कामत, उपमुखिया जीवछ कामत, कन्हैया कुमार झा, बेचन पासवान आदि शामिल हैं। इन्होंने बताया कि किसान सलाहकार फिरोज ने किसानों को नहीं बुलाकर गोपनीय तरीके से मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया। इसकी जानकारी किसानों को नहीं दी गई थी, जो सरकारी आदेश का खुला उल्लंघन है। इसे  पंचायत भवन परिसर में किसानों के बीच किया जाना था। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृषि चौपाल स्कूल के समीप स्थित पंचायत भवन परिसर में होना था। किसानों की गैरमौजूदगी में स्कूली बच्चों संबोधित करना गैरकानूनी है। किसानों ने कृषि सलाहकार फिरोज पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मनमानी के कारण महथा पंचायत के किसानों को सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है। यही कारण है कि यहां के किसान मिलनेवाले सभी प्रकार के कृषि अनुदान के लाभ से वंचित रह जाते हैं। पूछे जाने पर बीटीएम विजय शंकर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कृषि सलाहकार के जिम्मे था। पंचायत भवन के रहते स्कूल में कार्यक्रम करना गलत है। स्कूल के एचएम प्रेमनाथ गोसाईं ने स्कूल में कार्यक्रम होने की पुष्टि की है।